पटना: आरजेडी असम विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारेगी. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को खुद इस बात का एलान किया है. असम दौरे पर गए तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी हुआ करती थी और हम अब विस्तार करना चाहते हैं. असम नॉर्थ ईस्ट का गेट-वे है.


असम से जुड़े मुद्दे उठाना हमारा दायित्व


तेजस्वी ने कहा कि हमने असम में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हमने गठबंधन के बारे में कांग्रेस के साथ चर्चा की है और अजमल साहब से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि असम से जुड़े जो मुद्दे हैं, जो समस्याएं हैं, जन आकांक्षाएं हैं, उन मुद्दों के साथ हम भी जनता के साथ खड़े हों.


पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई है जिम्मेदारी


बता दें कि आरजेडी असम और पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. इस बाबत असम में बदरुद्दीन अजमल और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी के साथ आरजेडी तालमेल बैठाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पार्टी के दो वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक को प्रभारी बनाया गया है. दोनों नेता लगातार असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे.

इसी बीच शुक्रवार को असम-बंगाल दौरे पर गए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ये एलान कर दिया है कि उनकी पार्टी असम विधानसभा में अपना किस्मत आजमाएगी.

यह भी पढ़ें - 


सीएम नीतीश बोले- हाई कोर्ट के सहयोग से बिहार में घटा है अपराध, इस वजह से लोगों को मिली सजा

असम विधानसभा चुनाव ने किस्मत आजमाने पर बोले तेजस्वी- अन्य राज्यों में करना चाहते हैं पार्टी का विस्तार