पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को अनकंडीशनल सपोर्ट करने को तैयार तेजस्वी, सीट बंटवारे पर नहीं खोल रहे पत्ता
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को अनकंडीशनल सपोर्ट देने के लिए तैयार हैं. प्रचार के लिए भी हम बंगाल जाएंगे और ममता बनर्जी के लिए वोट मांगेंगे.
![पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को अनकंडीशनल सपोर्ट करने को तैयार तेजस्वी, सीट बंटवारे पर नहीं खोल रहे पत्ता Tejaswi ready to support unconditional support to Mamata Banerjee in West Bengal, leaves not opening on seat sharing ann पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को अनकंडीशनल सपोर्ट करने को तैयार तेजस्वी, सीट बंटवारे पर नहीं खोल रहे पत्ता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/03050259/images-85_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: लालू यादव की पार्टी आरजेडी असम और पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने का एलान कर चुकी है. पार्टी असम में बदरुद्दीन अजमल और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में तेजस्वी यादव बीते दिनों चार दिवसीय दौरे पर असम और पश्चिम बंगाल गए हुए थे.
प्रचार के लिए बंगाल जाएंगे तेजस्वी
पश्चिम बंगाल और असम दौरे से वापस पटना लौटे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दोनों राज्यों में चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को अनकंडीशनल सपोर्ट देने के लिए तैयार हैं. वहीं, उन्होंने यहां तक कहा कि प्रचार के लिए हम बंगाल जाएंगे और ममता बनर्जी के लिए वोट मांगेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि बंगाल की “ममतामयी” जनता को बंगाल की बेटी “ममता” पर ही भरोसा है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने अपनी और ममता बनर्जी की तस्वीर भी ट्वीट की है.
सीटों को लेकर नहीं कहा कुछ
हालांकि, उन्होंने टीएमसी के साथ सीटों के बंटवारे पर कोई बयान नहीं दिया. वहीं, असम चुनाव को लेकर भी उन्होंने ये साफ नहीं किया कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि 5 सीटों की मांग के साथ तेजस्वी यादव लगातार पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ तालमेल बनाने की कोशिश रहे हैं.
हालांकि, पहले पार्टी बंगाल में 8 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रही थी. इसके लिए पार्टी के दो वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक को प्रभारी बनाया गया है. गौरतलब है कि चार दिवसीय दौरे के दौरान तेजस्वी यादव ने असम में माता कामख्या का आशीर्वाद भी लिया है.
यह भी पढ़ें -
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना AIIMS में लगवाई कोरोना वैक्सीन, 250 रुपये की दी सहयोग राशि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद बोले सुशील मोदी- राबड़ी देवी भी लें टीका, वैक्सीनेशन को राजनीति से ऊपर रखे विपक्षट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)