पटना: बिहार में बाढ़ ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है. दरभंगा में नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. इस वजह से लोग घर छोड़ सुरक्षित जगहों पर रह रहे हैं. लेकिन वहां भी उनकी मुसीबत कम नहीं हो रही. दरभंगा के बाढ़ पीड़ितों का आरोप है खाना नहीं मिल रहा, सरकार की ओर से अब तक मदद नहीं पहुंचाया गयी है. ऐसे में बुधवार को बिहार के दरभंगा के रास्ते से गुजरते वक़्त जब नेता प्रतिपक्ष की नज़र बाढ़ पीड़ितों पर पड़ी तो उन्होंने खाना मुहैया कराया.
इस दौरान तेजस्वी सीएम नीतीश पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, ''सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं कराई है. अब तक कोई कैंप नहीं लगाया गया है. लोग पॉलीथिन लगा कर जैसे-तैसे रह रहे हैं. लोग अपना पैसा लगाकर गुजारा कर रहे हैं. हम तो रास्ते से गुजर रहे थे तो देखा इतनी भयानक स्थिति बनी हुई है. कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बरता गया.''
तेजस्वी ने आगे कहा, "'हमलोग तो इसलिए मांग करते रहे क्योंकि सरकार की यह जिम्मेदारी थी. अब लोग रास्ते में भूखे पेट हैं, इन लोगों को सरकार को खाना खिलाना चहिए था, राशन देना चाहिए था. आंधी में जो नुकसान हुआ है बाकायदा उसका आर्थिक रूप से उनका मदद करना चाहिए था. लेकिन सरकार की ओर से यह सब नहीं किया गया तो हमलोगों ने खाना खिलवाया, नहीं खिलवाते तो लोग भूखे मर जाते.''
दूसरी तरफ पप्पू यादव भी अपने समर्थकों के साथ दरभंगा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते नज़र आए. बरिश के बीच बाइक से दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान के विशुनिया गांव में बाढ की स्थिति का जायज़ा लेते रहे. पप्पू यादव इसी तरह बेतिया औऱ मोतिहारी में बाढ़ प्रभावित इलाकों में निकले थे और लोगों को पैसा दिया था.