तेजस्वी यादव से पार्टी नेताओं को जनता से जुड़ने की मिली सीख, बैठक में तय हुई ये रणनीति
तेजस्वी ने बैठक में कहा कि पार्टी कार्यकर्ता हताश या निराश न हों. राजद राज्य की सब से बड़ी पार्टी है और इसका जनाधार बहुत मजबूत है. पार्टी कार्यकर्ताओं की बड़ी जिमेदारी है वे घर घर जाएं और लोगों की सेवा कर उनका विश्वाश जीतें.
![तेजस्वी यादव से पार्टी नेताओं को जनता से जुड़ने की मिली सीख, बैठक में तय हुई ये रणनीति Tejaswi yadav lesson to his party workers to connect with people of state, Know the future strategy of RJD ann तेजस्वी यादव से पार्टी नेताओं को जनता से जुड़ने की मिली सीख, बैठक में तय हुई ये रणनीति](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/12031516/WhatsApp-Image-2021-01-11-at-20.31.41-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता मे राजद के उपाध्यक्षों की आज हुई बैठक में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी, तनवीर हसन, शिवचंद्र राम सहित राजद के सभी उपाध्यक्षों ने भाग लिया. इस बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने के साथ हीं आमलोगों की पार्टी बनाये जाने पर गहन विचार विमर्श किया गया. लगभग चार घंटे तक चली इस बैठक में राजद को आम लोगों से जोड़ने के लिये सुझाव दिए गए.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बैठक के दौरान कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं के मनोबल को हमेशा बढ़ाये रखा जाए. कार्यकर्ताओं की किसी भी स्तर पर उपेक्षा नहीं की जानी चाहिये. कार्यकर्ता ही पार्टी के नीव होते हैं. पार्टी को बूथ स्तर तक मज़बूत करने की आवश्यकता पर बल दिया जाय.सिर्फ चुनाव के समय सक्रिय होने से काम नहीं चलेगा, पार्टी कार्यकर्ताओं को हमेशा लोगों के संपर्क मे रहना होगा, और लोगों की समस्याओं को समझ कर इसे पाटी नेतृत्व तक पहुंचाना होगा, जिससे समस्या के निदान की दिशा में पार्टी काम कर सके और पार्टी को मजबूत मिल सकें.
तेजस्वी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता हताश या निराश न हों. राजद राज्य की सब से बड़ी पार्टी है और इसका जनाधार बहुत मजबूत है. पार्टी कार्यकर्ताओं की बड़ी जिमेदारी है वे घर घर जाएं और लोगों की सेवा कर उनका विश्वाश जीतें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)