Tejashwi Yadav X Bio Changed: सरकार गिरते ही तेजस्वी यादव ने बदला X बायो, जानें अब क्या लिखा?
बिहार में नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल का बायो चेंज कर लिया है.
![Tejashwi Yadav X Bio Changed: सरकार गिरते ही तेजस्वी यादव ने बदला X बायो, जानें अब क्या लिखा? Tejashwi Yadav X Bio Changed ex deputy chief minister ahead of bihar political crisis nitish kumar new cm Tejashwi Yadav X Bio Changed: सरकार गिरते ही तेजस्वी यादव ने बदला X बायो, जानें अब क्या लिखा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/f68ab00cdace7320fe4512aa5ef713551706444266343124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejashwi Yadav New X Bio: बिहार में नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल का बायो चेंज कर लिया है. तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर 'एक्स डिप्टी सीएम ऑफ बिहार' कर लिया है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने सरकार बदलने पर कहा था कि नीतीश कुमार पहले भी आदरणीय थे. आज भी हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा, 'उनके जो विधायक हैं वो 45 हैं. हम क्यों नहीं क्रेडिट लें? यही (नीतीश कुमार) पहले कहते थे कि नौकरी देना संभव नहीं है. उनसे एक हफ्ते के अंदर उनसे बोलवाने का काम किया. इसके साथ ही स्पोर्ट्स पॉलिसी लाए. 70 दिन के अंदर 2 लाख से अधिक नौकरी दी. इनसे 17 महीने के सरकार में बहुत काम करवाया. ये तो थके हुए मुख्यमंत्री हैं. अभी खेल शुरू हुआ है. खेल बाकी है. मै जो कहता हूं वो करता हूं. 2024 में जेडीयू ही खत्म हो जाएगी. शिक्षा व्यवस्था में सुधार, चिकित्सा में, रोजगार, पॉलिस लाना ये सब काम किया.'
कैबिनेट ने दो लाख नौकरी का फाइल रोक कर रखा है: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि डिप्टी सीएम होते हुए और आरजेडी के मंत्रियों ने इतना काम किया. कैबिनेट ने दो लाख नौकरी का फाइल रोक कर रखा है. दो बार वह फाइल नहीं आ रहा है. हमने ईमानदारी से काम किया है. अभी खेला बाकी है. हमलोग महागठबंधन सरकार उम्मीद से बनाए थे. बीजेपी नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि दूसरे की टिप्पणी पर क्या बोला जाए. जनता इसकी जवाब देगी. मंच से नीतीश कुमार हमलोग के साथ कितना काम गिनवाते थे. हम लोग के साथ आने के बाद यह सब शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)