पटना: आज दोपहर करीब 12 बजे चार्टर्ड प्लेन से तेलंगाना के सीएम केसीआर (CM KCR) पटना पहुंचेंगे. दोपहर एक बजे से दो बजे के बीच गलवान वैली में शहीद हुए बिहार के वीर सपूतों के परिवार वालों को सहायता राशि देंगे. तेलंगाना में बिहार के मजदूरों की हुई थी, उनके आश्रितों को भी चेक देंगे. लंच में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मिलेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी रहेंगे. लंच के बाद तीनों नेता राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा भी करेंगे. इस बीच सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने केसीआर के इस बिहार दौरे को लेकर निशाना साधा है.


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तेलंगाना के सीएम केसीआर बिहार आ रहे हैं. नीतीश कुमार से मिलेंगे. पहली बार विपक्ष की एकता कॉमेडी शो पटना में होने जा रहा है. ये वही केसीआर हैं जिनके राज्य तेलंगाना में जब हैदराबाद नगर निगम का चुनाव हुआ तो बीजेपी चार से बढ़कर 48 पर पहुंच गई और केसीआर की पार्टी 99 से घटकर 56 पर पहुंच गई. लोकसभा चुनाव के अंदर केसीआर अपनी बेटी कविता को चुनाव नहीं जिता पाए.


यह भी पढ़ें- Patna News: शराबी निकले BJP एमएलसी देवेश कुमार, दोस्त को बचाने के लिए पहुंचे थे, अब दर्ज हो गई FIR, जानें मामला


मेंढकों को तराजू पर तौलने के समान


लालू यादव भी अपनी बेटी मीसा भारती को चुनाव नहीं जिता पाए. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जो लोग अपने-अपने राज्य में जनाधार खो चुके हैं वो एकजुट होकर नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने का प्रयास कर रहे हैं. केसीआर अब सफल नहीं होंगे. चाहे नीतीश कुमार हों, अरविंद केजरीवाल हों, ममता बनर्जी हों या फिर केसीआर. इनका तो ये हाल है कि जब एक्साइज मामले में सीबीआई की रेड हुई तो कांग्रेस ने उस रेड का स्वागत किया. जब सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में जब लोकसभा में विरोध हो रहा था तो आम आदमी के और टीएमसी के लोग चुप्पी साधे हुए थे. ऐसे में ये विपक्षी एकता मेंढकों को तराजू पर तौलने के समान है. इसमें वो कभी सफल नहीं होंगे.


यह भी पढ़ें- Sushil Modi Comment: नीतीश CM भी नहीं रह पाएंगे, PM तो दूर, बताया कैसे होगी JDU में टूट और कौन होगा मुख्यमंत्री