Samastipur News: प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में 2 जिगरी दोस्तों की हत्या से गांव में तनाव, कैंप कर रही पुलिस
हसनपुर के परिदह गांव के ही कारी यादव और जितेंद्र यादव के बीच दोस्ती थी. इसी दौरान जितेंद्र का कारी की पत्नी से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इसी को लेकर दोनों में विवाद था.
समस्तीपुर: जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के परिदह गांव में दो दोस्तों की पीट-पीटकर हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है. इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है. तनाव को देखते हुए शुक्रवार को समस्तीपुर एसपी हृदय कांत दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया. प्रेम प्रसंग के मामले में दोनों जिगरी दोस्तों की हत्या हुई है.
बताया जा रहा है कि परिदह गांव के ही कारी यादव और जितेंद्र यादव के बीच वर्षों की दोस्ती थी. इसी दौरान कुछ वर्ष पूर्व कारी की पत्नी माला देवी और जितेंद्र यादव के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. जितेंद्र और माला का प्यार परवान चढ़ने लगा और दो वर्ष पूर्व वह माला को लेकर भाग गया था. इसके बाद कारी ने पत्नी का अपहरण करने का मामला हसनपुर थाना में दर्ज कराया था. इस मामले में जितेंद्र कुछ दिन जेल में भी रहा. वहीं, जेल से छूटने के बाद दोनों के बीच एक बार बहस भी हुई थी. उस समय स्थानीय लोगों की पहल से दोनो शांत हो गए थे. इसके बाद दोनों की बचपन की दोस्ती में दरार पैदा हो गई और दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: गंगा में डूबने से 3 भाइयों की मौत, नहाने के दौरान मां के सामने ही एक-एक कर नदी में डूब गए तीनों
दोनों में बहस के बाद परिवार वालों ने मिलकर की हत्या
गुरुवार की दोपहर जितेंद्र यादव अपने बेटे को लेकर बाइक से गांव में घुम रहा था. इसी बीच उसकी कारी यादव से बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी. मारपीट होते देख कारी यादव के परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए और जितेंद्र की जमकर पिटाई करने लगे. इस दौरान जितेंद्र की मौत हो गई. जितेंद्र की मौत की खबर सुनते उसके परिवार के लोग कारी यादव को गांव में खोजने लगे. देर शाम गन्ने के एक खेत से कारी को पकड़कर जितेंद्र यादव के परिवार वालों ने पिटाई कर दी. इससे उसकी भी मौत इलाज के दौरान हो गई.
तनाव को देखते पुलिस कर रही गांव में कैंप
घटना के बाद दोनों के परिवार के लोग फरार हैं. वहीं, इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल कायम है. दोनों परिवार के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं. वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर, थानाध्यक्ष निशा भारती सहित भारी संख्या में पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
ये भी पढ़ें- Patna News: पति-पत्नी में होना था समझौता, पर महिला थाना ही बना रणक्षेत्र; परिजनों के बीच भी हुई जमकर मारपीट