अरवलः जिले किंजर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव के समीप जगदेव कॉलेज के पुराना परिसर में बुधवार की देर रात एक 33 वर्षीय टेंट संचालक दीपक टाइगर की हत्या कर दी गई. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. इस मामले में दीपक के भाई के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.


बताया जाता है कि दीपक वर्षों से अपने गांव में ही टेंट का व्यवसाय कर रहा था. घटना के दिन रात में जगदेव कॉलेज परिसर में ही वह सोया था. घटना के वक्त परिसर में ही थोड़ी दूरी पर स्थित एक कमरे में तीन मजदूर भी सोए थे. हालांकि किसने और क्यों उसकी हत्या की है इसकी जानकारी नहीं मिली है.


परिजनों ने लाभ की राशि लेने से किया इन्कार


वहीं, दूसरी ओर घटना से लोग इतने आक्रोशित थे कि करपी बीडीओ प्रभाकर कुमार ने पारिवारिक लाभ का 20 हजार रुपया परिजनों को देना चाहा लेकिन परिजनों ने उसे लेने इन्कार कर दिया. वे पहले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. घटनास्थल पर जेडीयू जिलाध्यक्ष मंजू कुमारी, वरिष्ठ जेडीयू नेता पप्पू वर्मा ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


हर एंगल से मामले की जांच कर रही है पुलिस


इधर, घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एएसआई कमलेश पांडेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. यहां लोगों से और परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने कहा कि युवक के शरीर में चार गोली लगने के निशान हैं. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: 15 जिलों में मिले 100 से भी कम मरीज, 1.40 लाख से अधिक किए गए टेस्ट


बिहारः गया में रहते हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है तो डायल करें यह नबंर, की जाएगी मदद