पटना: बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaykar) की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया (Social Media) से उभरे अमरजीत को आज पूरा देश गायकी के लिए जानने लगा है. म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने हाल ही में अमरजीत जयकर से 'तेरी आशिकी ने मारा 2.0' गाना गवाया. ये गाना यूट्यूब के म्यूजिक में ट्रेडिंग करने लगा है. इस गाने की सफलता के बाद सिंगर अमरजीत ने ट्वीट किया है. अमरजीत ने ट्वीट कर बताया कि गाने की सफलता के बाद मां से मिलने बिहार जा रहा हूं.
'खुशी मां से बताने बिहार जा रहा हूं'
अमरजीत ने ट्वीट कर लिखा कि 'तेरी आशिकी ने मारा 2.0' को आप सब ने इतना प्यार दिया कि गाने ट्रेंडिंग में चल रहा है. यही खुशी मां से बताने बिहार जा रहा हूं. लव यू ऑल'
कुछ दिन पहले हुआ था वायरल
बता दें कि अमरजीत जयकर बिहार के समस्तीपुर के रहने वाला है. कुछ दिन पहले अमरजीत जयकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. अमरजीत जयकर ने 90 के दशक के गाना गाया था. वीडियो वायरल बॉलीवुड कई स्टार ने सोने के वीडियो को ट्वीट किया था. एक्टर सोनू सूद की टीम ने अमरजीत से बात की. अमरजीत को मुंबई बुलाया. अभी अमरजीत सिंगिंग शो इंडियन आइडल में भी पहुंच गया है. वीडियो वायरल होने के बाद अमरजीत की किस्मत बदल गई है.
दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक को गाना गाकर दी श्रद्धांजलि
वहीं, अपनी आवाज के जरिए रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले अमरजीत जयकर ने दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक को 1988 में आई फिल्म 'दुश्मन' का 'चिट्ठी ना कोई संदेश' गाना गाकर श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को अमरजीत जयकर ने शेयर किया था.
ये भी पढ़ें: Bihar Budget Session: विधानसभा में फिर उठा तमिलनाडु का मामला, माफी मांगने के सवाल पर भड़के विजय कुमार सिन्हा