पटनाः राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के इसापुर से गिरफ्तार मरगूब अहम दानिश का कनेक्शन पाकिस्तान से निकल चुका है. इस बात की जानकारी उसके व्हाट्सएप चैट से हुई है. वह गजवा-ए-हिंद नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था जिसका एडमिन भी था. इसमें पाकिस्तान का फैजान नाम का कोई व्यक्ति लगातार इसके संपर्क में था. इस ग्रुप में कई सारे पाकिस्तानी नंबर जुड़े हैं. व्हाट्सएप चैट जो पुलिस के हाथ लगा है उसे पढ़क आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस ग्रुप के लोगों को निर्देश दिया जाता था कि क्या-क्या करना है. चैट से पढ़कर भी आपको पता चल जाएगा कि इनके दिमाग में क्या-क्या चल रहा था.
चैट में एआईएमआईएम (AIMIM) को सपोर्ट नहीं करने की भी बातचीत की जाती है. 2023 में जिहाद करने और खिलाफत के एलान जैसी बातें की गईं हैं. यह चैट देखकर पटना पुलिस के भी होश उड़ गए. पटना एसएसपी (Patna SSP) ने कहा कि पूछताछ में ही पता चला है कि मरगूब अहमद दानिश 1996 में फुलवारी शरीफ में पैदा हुआ था. इसके परिवार के कुछ लोग पाकिस्तान के कराची में बसे हैं. 2016 से ही यह व्हाट्सएप, ईमेल और फेसबुक के माध्यम से उन लोगों के संपर्क में है. प्राप्त साक्ष्यों के अनुसार, ये पाकिस्तान का कट्टरपंथी संगठन तहरीक ए-लब्बैक से जुड़ा है.
यह भी पढ़ें- Coronavirus Update: बिहार में डराने लगा कोरोना वायरस, AIIMS में 3 की मौत, तीन महीने का बच्चा भी शामिल
यू-ट्यूब पर भड़काऊ भाषण
बताया जाता है कि पाकिस्तान में बैठा फैजान गजवा-ए-हिंद ग्रुप में कश्मीर का वीडियो डालकर सदस्यों को जिहाद के लिए प्रेरित करता था. इतना ही नहीं बल्कि यू-ट्यूब पर भड़काऊ भाषण अपलोड किया जाता था. पटना एसएसपी ने पीसी में बताया कि इसके व्हाट्सएप ग्रुप आइकन और मैसेज देश विरोधी, सांप्रदायिक विरोधी, भड़काऊ, आपत्तिजनक, गैरकानूनी और असंवैधानिक है. ग्रुप में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान और यमन के लोगों का नंबर जुड़ा है. गजवा-ए-हिंद के नाम से एक और ग्रुप बनाया गया है जिसमें बांग्लादेशी और पाकिस्तानी लोगों के नंबर हैं. इसका भी ग्रुप आइकन और मैसेज आपत्तिजनक, राष्ट्रविरोधी, चरमपंथी और असंवैधानिक है.
यह भी पढ़ें- Murder in Chapra: सदर अस्पताल परिसर में युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं