(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Terror Module: बिहार में बढ़े रहे आतंकी गतिविधियों पर बोले संजय जायसवाल, कहा- स्लिपर सेल्स की संख्या में हुई है बढ़ोतरी
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता अच्छे से हैं. जो भी घटनाएं पीएफआई को लेकर हुई हैं, यह पूरे देश के विरुद्ध एक साजिश थी.
पटना: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से पीएफआई की आड़ में देश विरोधी गतिविधियों का खुलासा हुआ है. इसके बाद से ही बिहार पूरे देश में आतंक का नया केंद्र बन गया है. इसपर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि बिहार कभी भी आतंकियों का सॉफ्ट टारगेट नहीं बना है, पर आतंकियों का कनेक्शन बिहार से जरूर निकल रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में आतंकवादियों के स्लीपर सेल काफी संख्या में मौजूद हैं, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.
बिहार में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों पर संजय जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता और सभी कार्यकर्ता अच्छे से हैं और सुरक्षित हैं. जो भी घटनाएं पीएफआई को लेकर हुई हैं, यह पूरे देश के विरुद्ध साजिश का अड्डा बिहार बना था. प्रशासन ने उसे तोड़ने का काम किया है. मैं प्रशासन में विश्वास रखता हूं और जो प्रत्येक जिले में इनका टेरर मॉड्यूल बन गया है उसे भी जल्द ही तोड़ा जाएगा. यह अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है भारत को बर्बाद करने के लिए. डॉ. जायसवाल बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
ये भी पढ़ें- Threat to Giriraj Singh: जिहादियों के निशाने पर हैं BJP के नेता! केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिल गई धमकी
राष्ट्रीय अध्यक्ष के दो दिवसीय बिहार प्रवास को लेकर हुई बैठक
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30-31 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दो दिवसीय बिहार प्रवास को लेकर लगातार बीजेपी कार्यालय में सभी संगठनों के साथ बैठक की जा रही है. इस दौरान सभी मोर्चों के संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सभी जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारीगण एवं जिला पदाधिकारियों की बैठक ली गई. बुधवार को प्रदेश पदाधिकारियों एवं महिला मोर्चा की टीम के साथ भी प्रदेश अध्यक्ष की बैठक हुई. इस दौरान आगामी 30-31 जुलाई को बिहार में होने वाले सभी मोर्चों के संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर प्रबंधन और तैयारियों पर चर्चा की गई.