दुमका: झारखंड के दुमका से शनिवार को एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसने झारखंड पुलिस महकमे को शर्मशार कर दिया है. मामला दुमका के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है, जहां मुफ्फसिल थाने में पदस्थापित एएसआई अखलाक खान कई महीनों से चोरी की बुलेट पर फर्राटे भर रहे थे. हालांकि, अब इस पूरे मामले से पर्दा उठ चुका है, जिसके बाद एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है. वहीं, पूरे मामले की जांच की जा रही है.


बता दें कि इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब दुमका मुफ्फसिल थाने में पदस्थापित एएसआई चोरी की बुलेट की सर्विसिंग कराने सर्विस सेंटर गया. दरअसल, पटना से  छह साल पहले चोरी हुई बुलेट दुमका मुफ्फसिल थाना का एक एएसआई चला रहा था. बुधवार को एएसआई  दुमका स्थित बुलेट शोरूम में बाइक की सर्विसिंग कराने गया. बुलेट की सर्विसिंग करने के उपरांत शोरूम द्वारा रूटीन प्रक्रिया के तहत बुलेट नंबर के आधार पर उसके असली मालिक को एसएमएस भेज दिया और एक एसएमएस से पूरा मामला सामने आ गया.


इधर, एसएमएस मिलते ही बुलेट के असली मालिक पटना निवासी दिवाकर कुमार ने पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा को लिखित जानकारी देते हुए मामले की जांच कराने और बुलेट बरामदगी की गुहार लगाई है. दिवाकर कुमार के लिखित शिकायत के बाद टाउन थाना के थानेदार गुरुवार को बुलेट शोरूम पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. इधर, मामले के सामने आने के बाद आरोपी एएसआई फरार है.


बुलेट सर्विसिंग का कर्मचारी ने मीडिया को बताया कि कंपनी ने बाइक के सर्विसिंग के बाद ऑनर को इसकी सूचना दी. उसने बताया कि इसके पहले भी तीन बार यह बुलेट सर्विसिंग के लिए आई थी, लेकिन यह पता नहीं था कि यह चोरी की बाइक है. उसने बताया कि मुफस्सिल थाना में पोस्टेड पुलिस अखलाक खान ने यह बाइक सर्विसिंग के लिए दी है.


वहीं, पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने मोबाइल पर बताया कि वे बाहर हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामला  के सामने आने के बाद आरोपी एएसआई अखलाक खान को  तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और नगर थाना के इंस्पेक्टर को जांच के लिए निर्देश दिया गया है.


बता दें कि पटना के श्री कृष्णापुरी थाना क्षेत्र निवासी दिवाकर कुमार की बुलेट वर्ष 2015 में पटना से चोरी हो गई थी. इसके बाद उन्होंने पटना के श्रीकृष्णपुरी थाना थाना में कांड संख्या- 187/ 15  के तहत  चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी क्रम में 23 दिसंबर को अचानक उनके पास गाड़ी सर्विसिंग का मैसेज आया जिसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ.