Bihar News: बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में बुधवार (25 दिसंबर) की देर रात एक महिला का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को जांच के लिए बुलाया. शव की पहचान नहीं हो पाई है.
बूढ़ी गंडक नदी के पास मिला महिला का शव
शव देखने से लग रहा था कि महिला की उम्र 25 साल के आसपास होगी. गढ़वा गांव के पास इतराहना बूढ़ी गंडक नदी के पास से ये शव मिला है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात 25 वर्षीय महिला का शव नदी के पास पड़ा हुआ है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. एसपी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
बेतिया के एसपी डॉ. शौर्य सुमन कहा कि महिला की मौत कैसे हुई, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस ने महिला की पहचान के लिए शव का फोटो तमाम सोशल प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया है. साथ ही पुलिस भी शव की पहचान के लिए जांच में जुटी हुई है.
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के अनुसार मृतक महिला के हाथ में चूड़ी है. उसने लाल रंग का दुपट्टा सिर में लपेटा हुआ था. सलवार सूट का रंग क्रीम कलर है. आसपास के लोगों से शव की पहचान कराई जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग नदी के किनारे गए थे इस दौरान महिला का शव नदी के किनारे झाड़ी के पास पड़ा हुआ था. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर RJD सुप्रीमो लालू यादव की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा