पटना-पालीगंज विधानसभा से पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिव के उम्मीदवार रविंद्र प्रसाद उर्फ कपिल यादव जब नामांकन करने पहुंचे तो सभी चौंक गए.क्योंकि अनोखे अंदाज में भैंसे की सवारी कर पहुंचे थे कपिल यादव.


भैंस पर नामांकन करने पहुंचे प्रत्यासी का दावा


रविंद्र प्रसाद भैंसे पर सावरी करते हुए नामांकन के लिए निकले तो इनके इस अनोखे अंदाज पर लोगों ने खुब चुटकी ली वहीं रविंद्र से इसकी वजह पुछने पर उन्होंने कहा की हम किसान के बेटा है इसलिए हमने ऐसा किया है.
अब वजह चाहे जो हो लेकिन लोगों की नजरों में आने के लिए प्रत्यासी रोज रोज नए नए नुस्खे आजमाने की जुगाड़ में लगे हैं.


(इनपुट-संतोष कुमार)