बिहार विधानसभा में उठा कटिहार के मेयर की हत्या का मामला, विपक्ष ने कहा- 'कुशासन' की है सरकार
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि कटिहार ही नहीं उनके विधानसभा क्षेत्र में भी हत्या हुई है. ये आपसी रंजिश का ही परिणाम है. ये बात सही है कि अपराधियों का कुछ मनोबल बढ़ा है.
पटना: बिहार के कटिहार जिले में नगर निगम के मेयर शिवा पासवान की अपराधियों ने गुरुवार को निर्मम हत्या कर दी. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के गृह जिले में हुई हत्या के बाद सूबे में सियासी बवाल मचा हुआ है. विपक्ष के नेता राज्य सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं. शुक्रवार को बिहार विधानसभा में भी विपक्ष के विधायकों ने ये मुद्दा उठाया और क्राइम कंट्रोल में राज्य सरकार को असफल बताया.
पुलिस का इकबाल हो चुका है खत्म
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा, " इस संबंध में कटिहार एसपी से पूछना चाहिए. हमने पांच दिन पहले ही एसपी को पत्र लिखा था क्योंकि इसी तरह की घटना सुनौली में भी हुई थी, जहां एक व्यवसायी को तीन गोली मारी गई. चारों तरफ से गोली-बारूद, लूट-हत्या की खबरें सामने आ रही हैं. सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है. मेरिट के बजाय रुपये लेकर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया जा रहा है. इसलिए ये तो होना ही था. सरकार पहले इसको सुधारे, ये बहुत ही जघन्य अपराध है."
कांग्रेस नेता ने कहा, " कटिहार मेयर की हत्या का कारण कुछ भी हो, अभी अनुसंधान चल रहा है. लेकिन सवाल ये है कि गोली चली क्यों? अगर पुलिस का इकबाल रहता तो इस तरह गोली मारकर हत्या नहीं होती. आपसी रंजिश तो किसी से भी हो सकती है पर आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या नहीं होती है. ये इसलिए हो रहा क्योंकि मुजरिम सरेआम घूम रहे हैं. कोई पकड़े नहीं जा रहे और इसी वजह से ऐसी हत्याएं हो रही हैं."
सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं
इधर, आरजेडी विधायक ललित यादव ने कहा, " हमलोग शुरू से कह रहे हैं कि राज्य में सुशासन नाम के लिए है. असल में ये कुशासन की सरकार है. यहां एक ही नहीं कई हत्याएं हुई हैं. कल मेयर की हत्या हुई. उसके पहले दनियावां में 11 बजे दिन में अरविंद कुमार को उनके ऑफिस में घुसकर गोली मार दी गई. वो भी अभी जीवन और मौत से जूझ रहे हैं. इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. इस सरकार को इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए."
बीजेपी विधायक ने कही ये बात
इधर, बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि कटिहार ही नहीं उनके विधानसभा क्षेत्र में भी हत्या हुई है. ये आपसी रंजिश का ही परिणाम है. ये बात सही है कि अपराधियों का कुछ मनोबल बढ़ा है. लेकिन नीतीश सरकार में किसी अपराधी का कुछ चलने वाला नहीं. अपराधी चाहे पाताल में ही क्यों ना छुपा हो, पुलिस उसे खोज कर सजा देने की काम करेगी. यहां सुशासन की सरकार है और बहुत अच्छे से सरकार चल रही है.
यह भी पढ़ें -
पुराने कोईलवर पुल के नीचे बन रहा ब्रिज ब्लॉक, अवैध बालू के खनन को रोकने के लिए पुलिस ने लगाई तरकीब