पटना: बिहार की राजधानी पटना में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई घाट इलाके की है, जहां गुरुवार को जमीन पर पाइलिंग के लिए किए गए गड्ढे में गिरने से बच्चे की जान चली गई. बता दें कि बच्चे के गड्ढे में गिरने की जानकारी मिलने ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन गड्ढे को खोद कर बच्चे को बाहर निकाला.


सड़क जामकर परिजनों ने किया हंगामा 


हालांकि, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को शहीद भगत सिंह चौक पर रख कर अशोक राजपथ को जाम कर दिया. साथ ही प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे. इधर, जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम छुड़ाया और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया.


पुलिस ने मृतक बच्चे की पहचान छोटू राय के दो वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में की है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मिरचाई घाट इलाके में पाइलिंग के लिए दर्जनों गड्ढे खोदे गए हैं, पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है. ऐसे में बुधवार को खेलते-खेलते बच्चा पाइलिंग के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरा, जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले कि छानबीन में जुट गई है.


मृतक के परिजन ने कही ये बात


घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने कहा कि बुधवार की रात गड्ढा खोदा गया था. लेकिन उसे ढकने के बजाय खुला ही छोड़ दिया गया था. ऐसे में गुरुवार को खेलने के दौरान बच्चा उसमें गिर गया, जिससे उसकी जान चली गई. उन्होंने कहा कि वे वहीं मौजूद थे. बच्चे ने बिस्कुट मांगी तो वे लेने चले गए. इसी बीच ये हादसा हो गया. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: लोहार जाति को ST की सुविधाएं नहीं, बिहार सरकार का आदेश, जानें अब किस कैटेगरी में रहेंगे ये लोग


VIDEO: जन्म लिया तो लड़का था और मर गया तो लड़की, हाजीपुर के सदर अस्पताल में अजब-गजब खेल, जानें मामला