Bihar News: फरियाद लेकर पहुंची महिला सरपंच को CO ने भद्दी गालियां, Video Viral होने के बाद हो रही किरकिरी
आरोप है कि किसी पुराने जमीन विवाद को सुलझाने को लेकर गांव की सरपंच और अंचलाधिकारी के बीच अनबन हुई है. इसी दौरान अंचलाधिकारी द्वारा महिला सरपंच के साथ गाली गलौज की गई है.
रोहतास: बिहार के रोहतास में अंचलाधिकारी द्वारा महिला सरपंच के साथ गाली गलौज करना का मामला सामने आया है. मामला जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के उल्हि-बनाही गांव का है, जहां अंचलाधिकारी की बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नौहट्टा प्रखंड का अंचलाधिकारी रामप्रवेश राम उल्ही बनाही पंचायत की महिला सरपंच पुष्पांजलि कुमारी को भद्दी गालियां देते दिख रहे हैं.
जमीन से जुड़ा मामला लेकर पहुंची थी सरपंच
पूरे मामले में आरोप है कि किसी पुराने जमीन विवाद को सुलझाने को लेकर गांव की सरपंच और अंचलाधिकारी के बीच अनबन हुई है. इसी दौरान अंचलाधिकारी द्वारा महिला सरपंच के साथ गाली गलौज की गई है. अब पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अंचलाधिकारी के साथ पुलिसकर्मी भी महिला के साथ गाली गलौज करता दिख रहा है.
सीओ साहब होंगे सस्पेंड!वायरल वीडियो की डीएम ने पुष्टि कर दी है. विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है. डीसीएलआर और लोकशिकायत पदाधिकारी की निगरानी में टीम का गठन किया गया है. सोमवार तक सस्पेंड भी किया जा सकता है. https://t.co/JRfOwNmcsw
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) March 11, 2022
वहीं, बाद में महिला से मोबाइल छीनने की भी कोशिश हुई है. हालांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी ने मामले का खंडन किया है. साथ ही कहा है कि उनके द्वारा कोई गाली-गलौज नहीं की गई है.
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
इस पूरे मामले की जांच के लिए डीएम धर्मेंद्र कुमार द्वारा जांच टीम गठन का किया गया है. जांच टीम में भूमि सुधार उप समाहर्ता डेहरी श्वेता मिश्र और अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रिजवान फिरदौस शामिल हैं. जांच दल सीडी एवं अन्य आरोपों की जांच कर रही है. डीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक सीओ का वेतन रोक दिया गया है. आरोप सत्य पाएं जाने पर निलंबन की अनुशंसा विभाग को भेजी जाएगी. उन्हें सस्पेंड भी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें -
Madhubani Road Accident: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, बाइक सवार युवक घायल, चालक फरार