आरा: बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी निवासी कपड़ा व्यवसाई राजू चौधरी की हत्या जेल में बंद कुख्यात अपराधी मिथिलेश पासवान के इशारे पर कराई गई थी. हत्या के लिए बकायदे अपराधियों को सुपारी दी गई थी. हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें गोली मारने वाले और हथियार व बाइक उपलब्ध कराने वाले कुख्यात शामिल हैं. 


अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, चार गोलियां, एक मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल एक अपाची बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर निवासी विक्की कुमार, जयप्रकाश महतो उर्फ गोरख महतो, उसका भाई सत्य प्रकाश कुमार उर्फ करिया महतो और कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया में रहने वाला पटना निवासी पवन कुमार शामिल हैं.


अपराधियों ने कबूल किया जुर्म


पुलिस पूछताछ में चारों अपराधियों ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की है. इसकी जानकारी एसपी विनय तिवारी ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर दी है. भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि कोईलवर का रहने वाला एक अपराधी मिथिलेश पासवान कुछ महीने जेल गया था. उसे शक था कि कपड़ा व्यवसाई राजू चौधरी ने ही पुलिस को सूचना देकर उसे गिरफ्तार करवाया है.


इसी का बदला लेने के लिए उसने जेल से ही राजू चौधरी की हत्या की साजिश रची. उसने जेल के बाहर साथियों से संपर्क किया और उन्हें सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. विगत 14 जुलाई कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी बाजार में दुकान में घुसकर कपड़ा व्यवसायी राजू चौधरी की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. अंधाधुंध फायरिंग में राजू चौधरी का एक दोस्त भी जख्मी हो गया था. 


आपराधिक घटना की योजना बना रहे थे सभी


वहीं, एसपी ने बताया कि कपड़ा दुकानदार हत्याकांड में शामिल चारों अपराधियों को आरा में लूटपाट की साजिश करते गिरफ्तार किया गया. उन्होंने ने बताया कि हत्या की घटना के बाद सदर एसडीपीओ विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जांच में जुटी टीम घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज, पिछले महीने में घटित घटनाओं और तकनीकी आधार पर सबूत जुटाया, जिसके आधार पर टीम ने तीन अपराधियों की पहचान करने में कामयाबी हासिल की. टीम तीनों का पीछा कर रही थी.


इस दौरान मंगलवार की शाम नगर थाना के इब्राहिम नगर के पास अपराधियों द्वारा लूट की साजिश किये जाने की सूचना मिली. उस आधार पर टीम ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान सत्य प्रकाश उर्फ करिया और जयप्रकाश महतो उर्फ गोरख के पास से हथियार, गोली, बाइक और मोबाइल बरामद किया गया. उसे लेकर नगर थाना में चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें -


कोर्ट का फैसला सुनते ही फफक कर रो पड़ा आरोपी, सजा के डर से तीन बार हो चुका है बीमार, जानें पूरा मामला


बिहार: यूपी बस हादसे में सीतामढ़ी के छह मजदूरों की मौत, दिहाड़ी के लिए सभी जा रहे थे पंजाब