मुखिया बनने की चाहत ने शख्स को बनाया अपराधी, फंड इकट्ठा करने की नियत से लूटने पहुंचा था दुकान, फिर...
सुनील ने बताया कि जब वो चुनाव लड़ने के बाबत नामांकन दाखिल करने पहुंचा था, तक गांव के लोगों ने भी उसकी पिटाई की थी. वहीं, नामांकन नहीं करने को लेकर दबाव बनाया था.
दुमका: कहा जाता है, " तेते पांव पसारिये, जेते लम्बी सौर". एक ऐसी ही घटना झारखंड के दुमका में घटित हुई है, जहां मुखिया बनने की लालसा ने शख्स को अपराधी बना डाला. पूरा ममाल तब सामने आया जब दुमका स्थित गणपति ज्वेलर्स में लूट के इरादे से पहुंचे बिहार के सुनील मल्लाह को दुकानदार और उसके भाइयों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद नगर थाना के पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी ने खुद किया खुलासा
गंभीर रूप से घायल सुनील मल्लाह ने सदर अस्पताल में बताया कि वो लूट की पहली घटना का अंजाम देने जा रहा था, लेकिन वो उसमें सफल नहीं हो पाया. उसने बताया कि वो लूट पंचायत चुनाव लड़ने के लिए फंड इकट्ठा करने की नियत से कर रहा था, लेकिन वह पकड़ा गया. बता दें कि बिहार के खगड़िया जिले के अनौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का रहने वाला सुनील मल्लाह गरीब परिवार से आता है. उसके चार भाई और तीन बहन हैं. बहनों की शादी हो चुकी है.
आरोपी ने बताया कि घटना से पहले वो ट्रक चलाता था, लेकिन एक सड़क हादसे के बाद वो ड्राइवरी छोड़कर घर में बैठ गया था. इसी बीच बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा हुई, जिसके बाद सुनील के आंखों में मुखिया बनने का सपना तैरने लगा. लेकिन उसके पास चुनाव में खर्च करने के लिए रुपए नहीं थे. ऐसे में वो गांव के संतोष यादव नामक एक व्यक्ति से मिला और जिसने उसके दिमाग में लूट की घटना को अंजाम देने की बात डाल दी.
तीन अन्य लुटेरों से साधा संपर्क
आईडिया आने के बाद उसने भागलपुर के तीन लूटेरे रोहित, साहेब और सचिन से संपर्क साध कर लूट की पूरी रणनीति तैयार की. चूंकि लूट बिहार में ना करके झारखण्ड में करनी थी, इसलिए दुमका को सेफजोन मानकर रणनीति तैयार की गई. लेकिन लूट के दौरान सुनील दुकानदारों के हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई.
सुनील ने बताया कि जब वो चुनाव लड़ने के बाबत नामांकन दाखिल करने पहुंचा था, तक गांव के लोगों ने भी उसकी पिटाई की थी. वहीं, नामांकन नहीं करने को लेकर दबाव बनाया था. इस संबंध में दुमका के एसपी अम्बर लकड़ा ने कहा कि सुनील नामक एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है. शेष आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.
यह भी पढ़ें -