जिम ट्रेनर को मारने के लिए डॉक्टर की पत्नी ने दी थी सुपारी, दोस्त के साथ मिलकर रची थी साजिश, दो सालों से था संबंध
अपराधियों की निशानदेही पर मिहिर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मिहिर सिंह ने बताया कि उसका डाक्टर की पत्नी से गहरा संबंध था. एडवांस के तौर पर डाक्टर की पत्नी ने उसे रुपये दिए थे.
पटना: बिहार की राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में 18 सितंबर को हुए गोलीकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया. साथ ही घटना में आरोपित डॉक्टर दंपति को दोषी मानते हुए गिराफ्तार कर जेल भेज दिया. इनके अतिरिक्त घटना में शामिल चार अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने दबोच लिया है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. दरअसल, 18 सितंबर को कदमकुआं थाना क्षेत्र में जिम ट्रेनर विक्रम सिंह को अज्ञात अपराधियों ने स्कूटी से जिम जाने के क्रम में हत्या की नियत से पांच गोली मारी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
जांच के लिए टीम का किया था गठन
इस मामले में जेडीयू नेता सह डॉक्टर राजीव सिंह और उनकी पत्नी खुशबू की संलिप्तता सामने आ रही थी. घटना वाले दिन घायल के बयान पर उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन सबूत के अभाव में उन्हें छोड़ दिया गया था. इधर, पटना के व्यस्ततम इलाके में हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और कांड के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम का गठन किया.
घायल ने पीएमसीएच में इलाज के दौरान दिए गए बयान में डॉक्टर दम्पति को नामजद किया था. साथ ही पहले भी खुद पर हमला होने की बात बताई थी. घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी. इसी क्रम में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस में अमन कुमार, आर्यन उर्फ रोहित सिंह और मो. शमशाद को गिरफ्तार किया. तलाशी के क्रम में इनके पास से 01 लोडेड पिस्टल, 01 देशी पिस्टल और 08 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
अपराधियों ने कबूल किया जुर्म
पूछताछ के क्रम में उन्होंने ये बात कबूल की, कि उन्होंने विक्रम सिंह पर गोलीबारी की है. इसके लिए खुशबू के दोस्त मिहिर ने ढाई लाख रुपये की सुपारी दी थी. डॉक्टर की पत्नी की जिम ट्रेनर विक्रम से दोस्ती थी. वह बीते 02 साल से डॉक्टर के घर आना-जाना करता था और उसकी पत्नी से उसका गहरा संबंध भी था. पिछले कुछ समय से किसी बात को लेकर महिला और विक्रम के बीच अनबन हो गई थी. इसके बाद उन्हें सुपारी दी गई थी.
खुलासे के बाद इन अपराधियों की निशानदेही पर मिहिर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मिहिर सिंह ने बताया कि उसका डॉक्टर की पत्नी से गहरा संबंध था. एडवांस के तौर पर डॉक्टर की पत्नी ने उसे 01 लाख 85 हजार रुपये नकद दिए थे, जो शूटरों को दिया गया था. गिरफ्तार अपराधियों और जांच में सामने आए तथ्य के बाद ये बात सिद्ध हो गया कि डॉक्टर की पत्नी का मिहिर सिंह से पुराना परिचय था और इन दिनों इनके रिश्ते विक्रम सिंह से बिगड़ बिगड़ चुके थे. बात गाली-गलौज व धमकी तक पहुंच चुकी थी. इसी दौरान महिला द्वारा मिहिर सिंह को उकसा कर उसके परिचित शूटरों द्वारा घटना को अंजाम दिलवाया गया है. फिलहाल पुलिस ने अपराधियों सहित दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो करके दिखाएं ये काम