पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों को आकार देने में जुट गई हैं. बिहार और उसकी राजधानी पटना बैनरों और पोस्टरों से पट गए हैं. हालांकि कोरोना काल में चुनावी सभा और रैली को वर्चुअल करने के निर्देश दिये जा रहे हैं. ऐसे में अब सोशल मीडिया का प्लेटफार्म भी चुनाव के रंग में सराबोर दिख रहा है.
पूरे एलजेपी परिवार ने बदली कवर फोटो
बिहार की सियासत को इस वक्त सबसे ज्यादा किसी ने गर्म कर रखा है तो वो हैं एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान. कभी ट्वीट के जरीये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमला, कभी कार्यकर्ताओं के नाम खुला खत तो अब उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट का कवर फोटो ही बदल डाला है. केवल चिराग ही नहीं पार्टी के ऑफिसियल एकाउंट और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अपने ट्विटर एकाउंट का कवर चेंज किया है.
कवर फोटो से दिया यह संकेत
फोटो में बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का स्लोगन और पार्टी के शीर्ष नेताओं की तस्वीर लगाई है. कहते हैं राजनीति में तस्वीरों का बहुत महत्व होता है. ऐसे में ये तस्वीर ये बयां करने को काफी है कि चिराग अब अपनी पार्टी के साथ हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं. चिराग पासवान ने पहले भी संकेत दिए थे कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखा था भावुक पत्र
इसी क्रम में कल अपने कार्यकर्ताओं को लिखे भावुक पत्र में भी उन्होंने सभी प्रत्याशियों को क्षेत्र में रहने की अपील की थी. इधर, चिराग पासवान के ये नित नये निर्णय विरोधियों से ज्यादा सहयोगियों को परेशान करने लगे हैं. अब तो बिहार की सियासत में सभी की नजरें चिराग पासवान पर हैं.