समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के मुक्तापुर निवासी एक किसान ने बीते दिनों बाजार में 2 रुपये किलो गोभी का दाम सुनकर गुस्से में अपने खेत की लहलहाती फसल पर ट्रैक्टर चला दिया था. इस खबर के विभिन्न चैनलों पर चलाने के बाद मामले में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संज्ञान लिया और किसान के फसल को 10 गुना रेट पर बेचने की व्यवस्था कराई. इसके बाद जिला प्रशासन की एक टीम किसान के पास पहुंची और खेतों का जायजा लिया.
मिली जानकारी अनुसार किसान के खेत में लगे फसल को दिल्ली के एक खरीददार ने खरीदा है. दरसअल, वीडियो वायरल होने के बाद कॉमन सर्विस सेंटर ने तुरंत किसान से संपर्क साधा और उसके फसल को सीएससी के डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान मार्ट पर डाल दिया. इसके बाद किसान के फसल को दिल्ली के एक खरीदार ने 10 रुपये प्रति किलो मूल्य का ऑफर दिया. किसान और कारोबारी के बीच आपसी सहमति बनने के बाद डिजिटल माध्यम से किसान के फसल की आधी कीमत उनके अकाउंट में भेज दी गई.
दिल्ली के उस खरीददार ने किसान ओम प्रकाश यादव से 4 टन गोभी की खरीदारी की, जिसके बाद किसान से खरीदी गई 4 टन गोभी की फसल दिल्ली भेज दी गई है. बताते चलें कि 2 दिन पूर्व मुक्तापुर के किसान ओमप्रकाश यादव द्वारा अपने खेत में लगे गोभी की फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया गया था क्योंकि बाजार में गोभी का कम मूल्य मिल रहा था.