पटना: भोजपुरी फिल्मों की स्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के लिए उनकी फैंस की दीवानगी अलग ही है. इंस्टाग्राम पर अक्षरा के 50 लाख फॉलोअर्स हैं. वह अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से गजब कयामत ढाती हैं. अक्सर पोस्ट और वीडियो डालती रहती हैं. अक्षरा सिंह वैसे ही अपने ग्लैमरस अवतार के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों अदाकारा अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही. उनकी अपकमिंग फिल्म 'अग्निसाक्षी' (Agnisakshi) आने वाली है. फिल्म की शूटिंग मंगलवार को मुंबई में शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में अक्षरा के साथ स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में तनुश्री चटर्जी भी मुख्य भूमिका में रहेंगी. वहीं फिल्म के निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पांडेय हैं.
इंस्टा पर शेयर की तस्वीरें
इस फिल्म के सेट से तस्वीरें अदाकारा ने इंस्टा पर जारी किए हैं. एक तस्वीर जिसमें अक्षरा के साथ राजकुमार आर पांडेय और प्रदीप पांडेय चिंटू खड़े हैं. उन्होंने इंस्टा पर ये तस्वीर डालते हुए कैप्शन दिया है कि एक नई कहानी, जोश, ऊर्जा के साथ राजकुमार आर पांडेय के निर्देशन में एक बेहतरीन फिल्म की संरचना में मैं प्रदीप पांडेय के साथ. फिल्म अग्निसाक्षी. इसके साथ ही अक्षरा ने दिल वाली इमोजी भी और आशीर्वाद वाला हाथ भी डाला है. इस फिल्म में अक्षरा दर्शकों का ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद की उम्मीद कर रही हैं. येलो कलर की सारी में भारतीय पत्नी के रूप में अक्षरा बेहद ही प्यारी लग रहीं हैं.
येलो साड़ी में अक्षरा का नया लुक लग रहा शानदार
इधर मंगलवार को ही इंस्टा से अदाकारा ने एक खूबसूरत वीडियो (Akshara Singh Video) शेयर किया है. इसमें वह काफी क्यूट और बोल्ड एक साथ लग रहीं. वीडियो में अक्षरा ने येलो कलर की साड़ी पहनी है. अदाकारा ग्लोइंग मेकअप से अलग ही चमक रही हैं.
कान में सफेद कलर के झुमके जैसी ईयरिंग्स पहनी हैं. वीडियो में वह एक गाने पर लिप सिंग कर रही हैं. अक्षरा का ये रील काफी शानदार है. इस वीडियो में अक्षरा का लुक बेहद ही हॉट है.