गया: शहर से महज 7 किलोमीटर दूर बेलवाटांड़ गांव में पिछले 3 वर्षों से बिजली नहीं थी, लोग अंधेरे में गुजर बसर कर रहे थे. इस खबर को एबीपी न्यूज पर प्राथमिकता से चलाया गया, तब जाकर बिजली विभाग की नींद खुली और गांव में पहले से लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में बिजली आपूर्ति की गई. गांव में बिजली आने से लोगों के चेहरे में मुस्कान लौट आई है.


गांव में वापस अंधेरा न हो इसके लिए गांव की महिलाओं ने बिजली के खम्भे पर लड्डू चढ़ा कर पूजा की, फिर गांव के बच्चों के बीच मिठाईयां बांटी गई. मालूम हो कि 3 साल पहले गांव में बिजली के खम्भे, बिजली मीटर, ट्रांसफॉर्मर, स्ट्रीट लाइट सारा कुछ लगाया गया था. लेकिन बिजली नहीं पहुंची थी. आज इन बिजली के तारों और ट्रांसफॉर्मर में बिजली आई है, जिससे ग्रामीण काफी खुश हैं.


ग्रामीणों ने बताया कि 3 साल पहले गांव में 2 दिनों के लिए बिजली आई थी, उसके बाद ट्रांसफॉर्मर में आज बिजली आई है अब अंधेरे में रहने से छुटकारा मिला है. फिर कभी ऐसा न हो जाए इसलिए ग्रामीणों ने बिजली के खम्भे की पूजा की है.