अरवल: बिहार के अरवल जिले में इन दिनों ससुराल आए दामाद की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ससुराल पक्ष के लोग दामाद की रस्सी से हाथ-पैर बांधकर पिटाई करते दिख रहे हैं. मिली जानकारी अनुसार वायरल वीडियो अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के सचई गांव का है, जहां ससुराल आए एक युवक की उसके ससुराल वाले ने जमकर धुनाई की है.


लड़की को विदा नहीं करने पर हो गया नाराज


बता दें कि युवक गुजरात के सूरत में एक निजी कंपनी में काम करता था और बीते दिनों वहां से अपने घर आया था. घर आने के बाद वो अपनी पत्नी को लाने ससुराल पहुंच गया. लेकिन ससुराल वाले लड़की को विदा करने से मना कर दिया. इस बात से वो भड़क गया और ससुराल वालों को अनाप शनाप बोलने लगा. इसके बाद ससुराल वाले गुस्सा गए और हाथ-पैर बांधकर दामाद की जमकर धुनाई कर दी.


किसी ने दर्ज नहीं कराई एफआईआर


इधर, मारपीट के बीच किसी ने कुर्था थाने को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर कुर्था थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और उक्त युवक और ससुराल वालों को थाने ले गए. इस घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों के बीच तनाव का माहौल है. हालांकि, थाने में किसी पक्ष ने अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. दोनों पक्ष समझौते के मूड में है. बहरहाल, दामाद की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


CM नीतीश के मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा- जल्द उद्योग के मामले में बिहार बनेगा आत्मनिर्भर


दारोगा की हत्या से नाराज विधायक ने CM नीतीश को लिखा पत्र, सीतामढ़ी SP को हटाने की रखी मांग