पटना: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी चर्चित फिल्म "The Kashmir Files" अब बिहार (Bihar) में भी कर मुक्त (Tax Free) होगी. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में वित्त मंत्री और बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने इसकी घोषणा की.


बिहार विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधान पार्षद संजय मयूख ने, "द कश्मीर फाइल्स" जैसी चर्चित फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाते हुए कहा कि, कई राज्यों में फिल्म को कर मुक्त कर दिया गया है. बिहार सरकार को भी इसे कर मुक्त करना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें.


यह भी पढ़ें: Bihar Board Results 2022: क्या आपने बिहार में इंटर की परीक्षा पास की है? जानिए- कैसे छात्राएं 40 हजार रुपये पाने की हैं हकदार


वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि, "इस फिल्म की चर्चा सभी जगहों पर हो रही है." उन्होंने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी चर्चा की है." उन्होंने बीजेपी के सदस्यों को भरोसा दिया कि, "इस बारे में अधिकारिक तौर पर बैठक कर इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की जाएगी."


उपमुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भी इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा, फिल्म द कश्मीर फाइल्स राष्ट्रवाद से प्रेरित फिल्म है. इस फिल्म में कश्मीर के तत्कालीन हालात और यथार्थों का सटीक चित्रण है. इस यथार्थवादी स्थिति की जानकारी आम लोगों को आसानी से होनी चाहिए. "द कश्मीर फाइल्स" पूरे बिहार प्रदेश में टैक्स फ्री होगी, ताकि आम लोग इस फिल्म को सहजता और सुविधा से देख सकें."


उल्लेखनीय है कि, इससे पहले कई राज्यों ने इस फिल्म को कर मुक्त कर दिया है. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए उत्पीड़न की हकीकत को दिखाया गया है. इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं.


यह भी पढ़ें: Khesari Lal Birthday Celebration: 'खेसारी फॉउंडेशन ट्रस्ट' ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया Khesari Lal Yadav का बर्थडे, एक्टर ने शेयर की तस्वीरें