पटना: बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर में मंगलवार की शाम इंडिगो के फ्लाइट मैनेजर रूपेश की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी अनुसार वे कल ही यानी सोमवार को छुट्टी मना कर गोवा से लौटे थे. छुट्टी से लौटने के बाद आज ड्यूटी पर उनका पहला दिन था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो
गौरतलब है कि मंगलवार को जब कोरोना वैक्सीन की पहली खेप विमान से पटना पहुंची तब रूपेश एयरपोर्ट पर ही मौजूद थे. वैक्सीन को स्पाइस जेट की फ्लाइट से लाया गया था, इसके बावजूद इंडिगो कंपनी के फ्लाइट मैनेजर होने के नाते वो वहां उपस्थित थे. ऐसे में उनकी आखिरी तस्वीर जो बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के साथ की है, वो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
रूपेश की हत्या के पीछे की असल वजह क्या है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस की जांच के बाद घटना के कारणों का पता चल पाएगा. लेकिन, राजधानी पटना के व्यस्त इलाके में हुए इस हत्या ने सभी को हिला कर रख दिया है. रूपेश की हत्या के बाद नीतीश सरकार पर भी सवाल उठना शुरू हो गया है.
तेजस्वी ने ट्वीट के नीतीश कुमार पर बोला हमला
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोलियां मार हत्या कर दी. वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे. उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुःखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे हैं."
पप्पू यादव ने किया घटनास्थल का किया दौरा
घटना के बाद एक तरह जहां तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की सुशासन पर सवाल उठाए हैं. वहीं, दूसरी तरफ जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने घटनास्थल का दौरा कर मुख्यमंत्री को सब कुछ छोड़ अपराधियों पर लगाम लगाने की नसीहत दी है. पूर्व सांसद ने कहा है कि बिहार पुलिस अपराधियों से निपटने में सक्षम है. बस मुख्यमंत्री कोरोना वायरस का ताम झाम छोड़ कर अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश करें. बता दें कि पप्पू यादव पहले घटनास्थल पहुंचे और फिर पारस हॉस्पिटल जा कर रूपेश के परिजनों से मुलाकत की.
यह भी पढ़ें -
पटना में हुई इंडिगो मैनेजर की हत्या, तेजस्वी यादव बोले- बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, बदमाशों ने पटना में दिनदहाड़े इंडिगो के मैनेजर की गोली मारकर की हत्या