दरभंगा: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब दरभंगा से मुंबई जा रहे शख्स को एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के असकौल का रहने वाला रामविलास यादव तीन कारतूस के साथ मुम्बई जा रहा था. उसे मुम्बई में रहने वाले अपने दोस्त को तीनों कारतूस तोहफे में देना था. लेकिन चेक इन के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


स्कैनर से बैग में रखे कारतूस का चला पता


बता दें कि गिरफ्तार यात्री दुबई जाने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई जा रहा था. इस क्रम में जब उसके सामान की जांच की गई तो, स्कैनर मशीन से बैग के अंदर रखा कारतूस दिखा. इसके बाद इसकी जानकारी सुरक्षा में तैनात बिहार शस्त्र पुलिस बल के डीएसपी संजीव कुमार को दी गई. ऐसे में वो मौके पर पहुंचे और यात्री के बैग के अंदर से 7.62 एमएम की तीन कारतूस बरामद की गई.


दोस्त के लिए कारतूस लेकर जा रहा था शख्स


कारतूस की बरामदगी के बाद डीएसपी ने शख्स को हिरासत में लेकर हवाई अड्डे की पुलिस को सौंप दिया, जहां थाना अध्यक्ष शशिकांत सिंह ने रामविलास से काफी देर तक पूछताछ की. इस दौरान उसने स्वीकार किया कि हथियार तस्कर से कारतूस खरीद कर वो उसे अपने दोस्त के लिए मुंबई लेकर जा रहा था. कारतूस पकड़ा नहीं जाए, इस वजह वो उसे बैग के अंदर छुपा कर ले जा रहा था. हालांकि, पुलिस को उसके बातों पर विश्वास नहीं है. उसने यह भी बताया कि वह पहले भी दुबई में रह चुका है.


एसएसपी ने कही जांच की बात


इधर, इस संबंध में दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने बताया कि एक पैसेंजर के बैग से तीन गोलियां बरामद की गईं हैं. ऐसे में उसे कस्टडी में लेकर केस दर्ज किया गया है. वहीं, उसके घर की तलाशी ली गई है. साथ ही उसके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. गोली कहां से खरीदी गई और क्यों खरीदी गई इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. वहीं, कारतूस बेचने वाले तस्कर की खोज में छापेमारी जारी है. बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें -


सुशील मोदी बोले- 'पंजाब में ड्रग देकर बिहारी मजदूरों से कराई जाती है बंधुआ मजूदरी


बिहार: सभी स्कूल-कॉलेज 11 अप्रैल तक रहेंगे बंद, शादी समेत अन्य समारोह में शामिल होंगे सीमित लोग