मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले से एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले बिचौलियों की पोल खोल दी है. वीडियो जिला परिवहन कार्यालय के बाहर का है, जिसमें बिचौलिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ग्राहकों से रेट तय करते दिख रहे हैं. उनका कहना है कि 2 चक्का और चार चक्का गाड़ी का लाइसेंस बनवाने में कुल 7300 रुपये लगेंगे.


ऊपर तक 'सेटिंग' की कही बात


वहीं, वीडियो में बिचौलिए यह कहते दिख रहे हैं सारा काम भागलपुर से होगा, लेकिन वहां जाने की कोई जरूरत नहीं है. केवल एक बार हाजिरी देने जाना है, उसके बाद सारा कुछ 'सेट' हो जाएगा, क्योंकि ऊपर तक 'सेटिंग' है. इधर, जब उनसे पैसे अधिक मांगने की बात कही गयी तो उन्होंने कहा कि इस काम में रिस्क है. ऑफिस में भी पैसे देने पड़ते हैं, इसलिए दो चक्का और चार चक्का के लाइसेंस में 7300 रुपए लगेंगे.


भोले भाले लोगों से ऐंठ रहे पैसे


बता दें कि लाइसेंस बनाने का ये गोरखधंधा खुलेआम मुंगेर के एमवीआई ऑफिस के सामने चल रहा है, जहां मुंगेर के एमवीआई खुद लाइसेंस कर्ता का प्रैक्टिकल लेते हैं. मगर, विभाग के किसी अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं है कि उनके नाक के नीचे बिचौलियों किस तरह आम जनता को लूट रहे हैं. विभागीय प्रक्रिया के तहत दो से ढाई हजार रुपये में बनने वाले लाइसेंस के लिए 7300 रुपये लिए जा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किसके इशारे पर ये पूरा धंधा चल रहा है?


इधर, वायरल वायरल वीडियो के संबंध में जब एमवीआई से पूछा गया तो उन्होंने इस मामले में अनभिज्ञता जताई और कहा कि मामला संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच की जाएगी, दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


BSEB Inter Exam: एक परीक्षार्थी के लिए 19 कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी, जानें- क्या है पूरा मामला?

RJD नेता जगदानंद सिंह पर भड़के तेज प्रताप, कमरे के सामने जमकर किया हंगामा, जानें पूरा मामला