अपनी कला की वजह से जहानाबाद का यह रिक्शा चालक हो रहा फेमस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बैजू नाम का यह रिक्शा चालक जब भी अपने रिक्शा को लेकर बांसुरी बजाते हुए जहानाबाद की सड़कों से गुजरता लोगों का ध्यान बरबस उसकी ओर खिंचा चला जाता है.
![अपनी कला की वजह से जहानाबाद का यह रिक्शा चालक हो रहा फेमस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल The music of Rickshapuller's flute is making the streets of Jehanabad musical, video viral on social media ann अपनी कला की वजह से जहानाबाद का यह रिक्शा चालक हो रहा फेमस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/09221952/IMG_20200909_164128_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: कलाकार के लिए ना कोई उम्र मायने रखती है और ना ही दौलत, बल्कि उसके लिए मायने रखती है तो सिर्फ लगन और कठिन परिश्रम जिसका इस्तेमाल कर वह कामयाबी और पहचान हासिल करता है. ऐसा ही एक शख्स है बिहार के जहानाबाद का एक रिक्शा चालक जो अपनी बांसुरी की सुरीली आवाज की वजह इनदिनों चर्चा में बना हुआ है.
बांसुरी की आवाज सुनने के लिए लोग करते हैं सवारी
जहानाबाद के इस रिक्शा चालक के सुरीली आवाज में बांसुरी बजाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बैजू नाम का यह शख्स जब भी अपने रिक्शा को लेकर बांसुरी बजाते हुए जहानाबाद की सड़को से गुजरता लोगों का ध्यान बरबस उसकी ओर खींचा चला जाता है. कई लोग जिन्हें रिक्शे की सवारी नहीं भी करनी होती है, वो लोग भी सिर्फ बांसुरी की सुरीली आवाज सुनने के लिए रिक्शे पर बैठ जाते हैं और कुछ दूर तक सफर करते हैं.
अपनी दुनिया में खुश रहता है बैजू
रिक्शा चालक जब भी सड़कों पर बांसुरी बजा कर निकलता है उसके बांसुरी की सुरीली आवाज से जहानाबाद की सड़कें संगीतमय हो जाती हैं. बैजू को सवारी मिली तो रिक्शा चलाया और नहीं मिली तो दुनिया के गमों से बेपरवाह बांसुरी बजाने में खो जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)