गया: बिहार के गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को कुख्यात अपराधी ने रंगदारी नहीं देने पर दिनदहाड़े ठेकेदर को गोली मार दी. मिली जानकारी अनुसार हाल ही में जेल से छूटकर कर आए कुख्यात ने जिले के एपी कॉलोनी में मकान बनाने के कार्य में लगे ठेकेदार संजीव कुमार को 2 गोली मार दी और फिर फरार हो गया.


ठेकेदार को रेफर किया गया पटना


इधर, आननफानन घायल ठेकेदार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गम्भीर देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया है. डॉक्टरों की मानें तो गोली ठेकेदार के पेट और गर्दन में गोली लगी है.


घटना के संबंध में घायल ठेकेदार के परिजनों ने बताया कि पूर्व डिप्टी मेयर बच्चू यादव के भतीजा शामू यादव द्वारा पूर्व में पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. इसी बात को लेकर आज सुबह दोनों में बहस हुई, जिसके बाद अपराधी ने पिस्टल निकाल कर गोली मार दी है.


एसपी ने कही ये बात


घटना के बाद सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि शामू यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. वो हाल ही में जेल से छूट कर आया है. परिजनों द्वारा बताया गया है कि रंगदारी की मांग की गई थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. बताया कि घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.


यह भी पढ़ें -


पटना की हवा जहरीली, पर्यावरण मंत्री बोले- पूरी दुनिया में है वायु प्रदूषण की समस्या

Bihar Board 10th Exam 2021: परीक्षा से पहले चिट बनाते नजर आए परीक्षार्थी, अब VIRAL हो रही हैं तस्वीरें