बक्सर: बिहार के बक्सर जिले की पुलिस शनिवार को उस वक्त सकते में आ गयी जब पंचायत सचिव की मां ने बेटे के अगवा होने की सूचना उन्हें दी. सूचना पाकर पुलिस मामले की जांच में जुटी और घटना के सात घंटे के अंदर ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस जांच में ये बात सामने आयी कि पंचायत सचिव ने खुद ही अपने अपहरण की अफवाह उड़ाई थी, जिसके चलते पुलिस पूरे दिन परेशान रही.


बता दें कि पूरा मामला जिले के मुरार थाना क्षेत्र के ठोरी पांडेपुर गांव की है. उक्त गांव निवासी पंचायत सचिव विकास कुमार शनिवार की दोपहर ग्राम कचहरी के लिए घर से निकला. इसी दौरान विकास ने अपनी मां के पास फ़ोन किया और अपने अपहरण किए जाने की जानकारी देते हुए जान बचाने की गुहार लगाई.


बेटे की गुहार सुनकर मां बेचैन हो गयी और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में 5 लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की और सात घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया. बता दें कि मामले को तूल पकड़ता देख डुमराव डीएसपी केके सिंह की नेतृत्व में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर विकास को रोहतास जिले के दिनारा से पकड़ लिया.


विकास से पूछताछ की तो गयी तो उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके मोबाइल पर एक पॉर्न वीडियो आई थी. उस वीडियो को उसके साथ में रहने वाले कुछ लोगों ने देख लिया था. इसी कारण डिप्रेशन का शिकार होकर वह घर से भाग निकला था. घर से निकलने के बाद मुरार थाना न जाकर वह बक्सर चला गया, फिर वहां से रोहतास जिले के दिनारा पहुंचा था.


फिलहाल, पूछताछ कर मुखिया और अन्य लोगों के साथ विकास को उसके घर वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. इधर, विकास की इस हरकत और पुलिस की तत्परता की हर तरह चर्चा हो रही है.


यह भी पढ़ें -


बिहार सरकार ने मनमानी करने वाले अधिकारियों को दी हिदायत, MP-MLA के साथ करें सही व्यवहार

बिहार: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों की पड़ी नजर तो खेत में ही करा दी दोनों नाबालिगों की शादी