कटिहार: तस्वीर में दिख रहा शख्स लाचार पिता है. उसके हाथ में दिख रहे थैले में कोई सामान नहीं बल्कि उसके 13 वर्षीय बेटे की लाश है, जिसे वो पुलिस के कहे अनुसार पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर जा रहा है. मानवता को शर्मशार करने वाली घटना बिहार के कटिहार जिले की है. दरसअल, भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले लेरू यादव 26 फरवरी को अपने बेटे के साथ नाव से गंगा नदी पार कर रहे थे.


बच्चे के लापता होने की लिखवाई थी सूचना 


इसी दौरान उनका 13 वर्षीय बेटा हरिओम यादव नाव से उतरने के क्रम में गिर और नदी में बह गया. इस मामले में पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना में बच्चे के लापता होने की सूचना लिखवाई थी. इसके बाद से उसकी खोजबीन जारी थी. इसी क्रम में शुक्रवार को कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के खोरिया घाट पर बच्चे की लाश बरमाद की गई. लाश मिलने की सूचना पाकर पिता मौके पर पहुंचा और शव के कपड़े को देखकर उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में की. लाश पड़े रहने की वजह से उसे कुत्तों ने नोच लिया था.


पुलिस ने कही ये बात


इधर, घटना की सूचना पाकर कुर्सेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिता को कहा कि मामले की जांच होगी. शव का पोस्टमार्टम होगा. ऐसे में हम जाते हैं, तुम शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचो. ये कहकर पुलिस अपने वाहन पर बैठकर चलते बनी. इधर, लाचार पिता ने कोई साधन नहीं मिलने की वजह से अपने बच्चे के क्षत-विक्षत शव को थैले में भरा और चल पड़ा. तीन किलोमीटर चलने के बाद जब रास्ते में उसे कुछ लोग मिले, तब पुलिस का असंवेदनशील चेहरा सामने आया.


एसडीपीओ ने झाड़ लिया पल्ला


इधर, इस पूरे मामले को दूसरे थाने का मामला बता कर एसडीपीओ अमरकांत झा पल्ला झाड़ते दिखे. उन्होंने खेरिया नदी घाट से बच्चे की लाश बरमाद की गई है. 10 दिन पहले उसके लापता होने की शिकायत गोपालपुर थाने में दर्ज कराई गई थी. ऐसे में मामला उस थाने का है, इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है.


थैले में लाश ले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी. ये मामला गोपालपुर थाने का है, फिर भी इसकी जांच की जाएगी. अगर कुर्सेला थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा कोई गलती की गई होगी तो उनपर कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ें -


तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- कल को कहीं बेटे को विधानसभा ना भेज दें मुख्यमंत्री



पति के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पत्नी ने SP कार्यालय में किया हंगामा, पुलिस पर लगाया आरोप