रांची: भारतीय डाक विभाग के झारखंड प्रमंडल व रजरप्पा मंदिर न्यास समिति द्वारा संयुक्त रूप से रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में बुधवार को 'प्रसादम' कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक विभाग के प्रयास से अब छिन्नमस्तिका मंदिर का प्रसाद पूरे देश के लोगों को घर तक पहुंचाया जाएगा. ताकि श्रद्धालु घर बैठे ही मां का प्रसाद ग्रहण कर सकें. डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक विभाग लोगों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखता है. लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए डाक विभाग कार्य करता रहता है.


संयुक्त रूप से किया उद्घाटन


बता दें कि झारखंड डाक प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले डोरंडा प्रधान डाकघर परिसर में मां छिन्नमस्तिका और रजरप्पा के प्रसाद घर-घर पहुंचाने की अनूठी योजना का शुभारंभ हुआ था. इस योजना का शुभारंभ डाक सेवा बोर्ड नई दिल्ली के सदस्य मर्विन अलेक्जेंडर और झारखंड डाक परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल जलेश्वर कहर ने संयुक्त रूप से किया था.


घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर


मां छिन्नमस्तिका का प्रसाद घर पर पाने के लिए श्रद्धालु उप डाकपाल गोला के पदनाम पर 251 रुपये या 501 रुपये का मनीऑर्डर भेज सकते हैं. मनीआर्डर भेजने के बाद 200 ग्राम और 500 ग्राम पैक का प्रसाद श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए पते पर पार्सल कर दिया जाएगा. प्रसाद के रूप में मां छिन्नमस्तिका की फोटो, बेलपत्र, भभूत-धागा, पेड़ा और चूड़ा श्रद्धालुओं को विशेष रूप से न्यास समिति द्वारा तैयार डब्बों को स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा. 


स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत


डाक अधीक्षक के रजरप्पा आगमन को लेकर न्यास समिति रजरप्पा द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी. इस दौरान डाक अधीक्षक का मंदिर न्यास समिति के पुजारियों द्वारा चुनरी ओढ़ाकर और माँ छिन्नमस्तिके मन्दिर का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया. रामगढ़ जिला के शाखा सचिव सर्वेश कुमार ने डाक अधीक्षक हजारीबाग रूपक सिन्हा एवं विशिष्ट सहायक डाक अधीक्षक रामगढ़ कुणाल प्रियदर्शी का रजरप्पा पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.





यह भी पढ़ें -


बेटे ने पास किया UPSC तो परिजनों ने जमकर बांटी मिठाई, फिर हुआ कुछ ऐसा जिससे बदल गया पूरा माहौल



Bihar Politics: बिहार महागठबंधन में दिखने लगा 'कन्हैया इफेक्ट', शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कही बड़ी बात