(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पूजा करने मंदिर गई महिला की पुजारी ने की पिटाई, सिर के बालों को खींच कर जड़ा थप्पड़, वीडियो VIRAL
वीडियो की पुष्टि करते हुए मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय ने कहा कि किसी भी महिला के साथ ऐसा सलूक करना बिल्कुल सही नहीं है. तत्काल, आरोपी पुजारी को काम से अलग कर दिया गया है.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो जिला के राज परिसर में स्थित प्रसिद्ध मां श्यामा मंदिर का है, जिसमें मंदिर की दहलीज पर पुजारी महिला भक्त के बालों को खींचकर उसकी पिटाई करते नजर रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद मंदिर प्रबंधन ने पिटाई करने वाले पुजारी को तत्काल प्रभाव से काम से अलग कर दिया है. हालांकि, महिला की तरफ से खबर लिखे जाने तक कहीं कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. ना ही महिला की अब तक पहचान हो पाई है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी अनुसार घटना दो दिन पहले की है. पीड़ित महिला मंदिर के अंदर जाकर मां श्यामा माई की पूजा करने की जिद पर अड़ी थी. लेकिन कोविड गाइडलाइन के कारण मंदिर का द्वार आम लोगों के लिए बंद था. महिला मंदिर के बंद द्वार खोलने की जिद पर अड़ गई थी. इसके बावजूद जब किसी ने मंदिर का द्वार नहीं खोला तो उसने बंद द्वार को जबरन खुद ही खोलने का प्रयास किया.
इस बात से नाराज मंदिर के पुजारी ने अपना आपा खो दिया और महिला भक्त की सरेआम बाल खिंचकर पिटाई कर दी. इधर, किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद वीडियो देखते-देखते वायरल हो गया.
मंदिर के प्रबंधक ने कही ये बात
वीडियो की पुष्टि करते हुए मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय ने कहा कि किसी भी महिला के साथ ऐसा सलूक करना बिल्कुल सही नहीं है. तत्काल, आरोपी पुजारी को काम से अलग कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच अब मंदिर कमेटी करेगी. इसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने महिला को विक्षिप्त बता कर पुजारी को कही न कही बचाने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: मंदिरों की जमीन होंगी देवता के नाम, सरकार की ओर से कराया जा रहा सर्वेक्षण
जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर RJD का प्रदर्शन आज, सड़क पर उतरेंगे पार्टी नेता और कार्यकर्ता