सुपौल: सुपौल वासियों को जल्द ही रेलवे की ओर से बड़ा तोहफा मिलने मिलने वाला है. सरायगढ़, आसनपुर, कुपहा और सरायगढ़-राघोपुर के बीच इस महीने से ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. उद्घाटन से पूर्व समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी अन्य अधिकारियों की टीम के साथ रेलखंड का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान सुपौल रेलवे स्टेशन पर पेयजल, वेटिंग रूम, यात्री शेड, पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिया.


मेगा ब्रिज के उद्घाटन को लेकर बनाई जाएगी योजना


निरक्षण के बाद उन्होंने बताया कि सरायगढ़-कुपहा और सरायगढ़-राघोपुर रेलखंड जनता को समर्पित करने के लिए यह इंस्पेक्शन किया जा रहा है. इसके बाद मेगा ब्रिज के उद्घाटन को लेकर योजना बनाई जाएगी ताकि लोग ट्रेन की सवारी कर सके. सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड के आमान परिवर्तन के सवाल पर डीआरएम ने कहा इस वित्तिय वर्ष में इसे भी पूरा करना है.


रेलखंड को किया जाएगा कनेक्ट


उन्होंने बताया, " इस संबंध में सीएओ निर्माण और मुख्यालय से आए अधिकारियों से चर्चा की है ताकि तकनीकि कार्य को जल्द पूरा कर रेलखंड को कनेक्ट किया जा सके." बता दें कि निरीक्षण के दौरान मौके पर निर्माण सीएओ ब्रजेश कुमार, पीसीएसटीई राजेश कुमार, चीफ इंजीनियर एके रॉय, सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र, आरपीएफ कमांडेंट अंशुमान त्रिपाठी भी मौजूद थे .


यह भी पढ़ें-

BJP के पूर्व सांसद हरि मांझी ने जीतन राम मांझी पर कसा तंज, कहा- NDA का नहीं, मांझी की फैमिली का होगा फायदा

बिहार बोर्ड मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन में फीस के नाम पर की जा रही है वसूली, पैसे नहीं देने पर मिल रही धमकी