औरंगाबाद: जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब गांव में बम विस्फोट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार गांव की एक महिला जलावन की ढेर में रखे एक डब्बे को चॉकलेट का डिब्बा समझ कर घर ले आई. लेकिन उस डिब्बे में बम था, जो डिब्बे को खोलने के क्रम में फट गया.


जलावन लाने गई थी महिला


बम के फटने से महिला और उसका बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिनका इलाज दाउदनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. बता दें कि घायल महिला सीता कुंवर सुबह के वक्त जलावन लाने के लिए घर से बाहर गई हुई थी. गोबर के उपलों से जलावन निकालने के क्रम में उसने एक डिब्बा देखा जो चॉकलेट की डिब्बे की तरह था. ऐसे में जलावन के साथ सीता कुंवर ने डिब्बे को उठाया और उसे लेकर वह अपने घर चली आई.


बम विस्फोट के बाद अफरा-तफरी का माहौल


सीता ने डिब्बा अपने बेटे सुधीर विश्वकर्मा को दिखाया. डिब्बे को देख बेटे सुधीर ने जब डिब्बे को खोला तो उसमें रखा सुतली बम विस्फोट हो गया, जिस कारण दोनों मां-बेटे बुरी तरह से घायल हो गए हैै. बम विस्फोट के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल है और इसकी सूचना पुलिस को दी गई.


बम के जांच में जुटी पुलिस


घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस संबंध में दाउदनगर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि गोबर के पास जलावन की ढेर में बम कहां से आया और वहां उसके होने की कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल इस हादसे में घायल हुए मां-बेटे का इलाज कराया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-

बिहार चुनाव: नीतीश का चुनाव अभियान शुरू, NDA और लालू-राबड़ी के डेढ़ दशक के शासनकाल की तुलना की