पति को खोने के बाद फूट-फूटकर रोई महिला, कहा- 'जल्लाद हैं सारे, बाबू को बिना ऑक्सीजन के मार डाला'
रुचि ने पटना स्थित राजेश्वर अस्पताल के एक डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. रुचि ने बताया कि वो उसे इसलिए इग्नोर करती रही क्योंकि उसका पति वहां भर्ती था. उसने कहा कि वो चाहती है कि जिस तरह उसके पति की मौत हुई, वैसे अन्य लोग जान न गंवाएं.
पटना: बिहार के मधुबनी जिला के रहने वाले रौशन चंद्र दास की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई. नोएडा में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत रौशन ने पटना के राजेश्वर अस्तपाल में अंतिम सांस ली. इससे पहले उन्हें भागलपुर के ग्लोकल नामक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से हालात बिगड़ने के बाद उन्हें मायागंज रेफर किया गया था. लेकिन जब वहां भी स्थिति में सुधार नहीं आई तो उन्हें पटना लाया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
पत्नी झेलती रही ज्यादती
लेकिन बात केवल इतनी सी नहीं है, रौशन की मौत के बाद उसकी पत्नी रुचि रौशन ने जो खुलासे किए हैं, वो रौंगटे खड़े करने वाले हैं. पत्नी ने बताया कि किस तरह इलाज के दौरान ग्लोकल अस्पताल में कंपाउंडर ज्योति कुमार ने उनके साथ छेड़खानी की, डॉक्टरों ने बदतमीजी की. किस तरह उनके पति को बिना इलाज के तड़पाया गया, जिस वजह से उनकी मौत हो गई.
दरअसल, दंपति होली मनाने के लिए भागलपुर आए थे, वहीं रौशन कोरोना की चपेट में आ गए. अस्पतालों के चक्कर काटते-काटते आखिरकार उनकी मौत हो गई. युवक की पत्नी ने कहा कि अस्पताल वाले अक्सर ऑक्सीजन बंद कर देते थे, ताकि लोग बेचैन होकर ज्यादा कीमत पर ऑक्सीजन खरीदें, उसने भी खरीदा, पर रौशन जान न बचा सकी.
मार डालने का लगाया आरोप
रुचि ने पटना स्थित राजेश्वर अस्पताल के एक डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. रुचि ने बताया कि वो उसे इसलिए इग्नोर करती रही क्योंकि उसका पति वहां भर्ती था. उसने कहा कि वो चाहती है कि जिस तरह उसके पति की मौत हुई, वैसे अन्य लोग जान न गंवाएं. डॉक्टर के भरोसे मरीज को नहीं छोड़ा जा सकता. जल्लाद हैं सारे, उसके बाबू को मार दिया.
इधर, मामला सामने आने के बाद हड़कम मच गया. आननफानन भागलपुर एसएसपी गुड़िया नताशा ग्लोकल अस्पताल पहुंचींऔर पूरे मामले की जानकारी ली. इधर, अस्पताल के एमडी डॉ.अज़ीम ने आरोपी को नौकरी से निकाल दिया है. हालांकि, मायागंज अस्पताल और राजेश्वर अस्पताल की ओर से अब तक पूरे मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
यह भी पढ़ें -
बिहारः गंगा में बह रहे अधजले शवों पर विपक्ष ने उठाया सवाल, बक्सर DM बोले- यूपी से आ रहीं लाशें
पटनाः लालू के ‘लाल’ घूम रहे अस्पताल, PMCH में निरीक्षण के बाद कहा- सरकार डर से नहीं निकल रही