मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के करजा थाना क्षेत्र का है, जहां महिला को निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही का खामियाजा अपना हाथ गंवा कर चुकाना पड़ा. दरअसल, कुछ समय पहले चोट लगने की वजह से महिला के कूल्हे की हड्डी टूट गई थी. इसके इलाज के लिए वह जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल पहुंची थी.


इंफेक्शन के बाद रेफर किया गया पटना 


पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला के हाथों में गलत सुई लगाई गई, जिससे उसके पूरे हाथ में इंफेक्शन हो गया. इंफेक्शन के बाद उसे पटना रेफर किया गया, जहां महिला के हाथ के इंफेक्शन को रोकने के लिए उसके हाथ को काटना पड़ा.


इस मामले में जब पीड़िता परिजन गलत इलाज करने वाले अस्पताल में पहुंचे और वहां डॉक्टरों से बात करने का प्रयास किया, तो किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी, जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान पीड़िता के बेटे के साथ अस्पताल के कर्मचारियों ने मारपीट की, जिसके बाद ब्रह्मपुरा थाने को सूचना दी गई है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस 


सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराते हुए पीड़िता को थाने ले आई. इसके बाद पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित आवेदन दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


वहीं, इस पूरे मामले में स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर ने पल्ला को झाड़ते हुए कहा कि महिला का ऑपरेशन पटना में हुआ है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इंजेक्शन लगने के कारण इंफेक्शन हुआ था.


यह भी पढ़ें -


जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा- 'थोड़ा हमारा भी ध्यान रखिए'

इस्तीफा देने के बारे में सोच रहे CM नीतीश के मंत्री मुकेश सहनी! जानें- क्या है पूरा मामला?