सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के निर्मली थाना इलाके से सोमवार को शादी का झांसा देकर युवक द्वारा युवती का दो सालों से यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार जिले के मरौना थाना क्षेत्र निवासी युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर युवती का दो साल तक यौन शोषण किया.
इधर, जब युवक की शादी किसी अन्य लङकी से होने की बात चली तो उसने शादी में मिलने वाले दहेज के लालच में युवती से शादी करने से इन्कार कर, दूसरी लड़की से शादी के लिए हां कर दिया. इसके बाद पीड़िता निर्मली थाना पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. ऐसे में निर्मली पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर उसका मेडिकल कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
युवती के परिजनों के अनुसार मरौना का रहने वाला युवक निर्मली के दिधिया गांव अपने रिश्तेदार के यहां आता-जाता था. इसी दौरान उसने उनकी बेटी को प्रेम के जाल में फंसा कर दो साल तक उसका यौन शोषण किया. इस दौरान युवती जब भी शादी की बात करती तो वो जल्द ही शादी कर लेने का आश्वासन देता था. लेकिन इस बीच दहेज के लालच में वो किसी अन्य लड़की से शादी रचाने लगा.