गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में चोरों का आतंक जारी है. बेखौफ चोर बंद पड़े घर को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के सरैया मोहल्ला का है, जहां गुरुवार की रात एलआईसी के विकास अधिकारी विभूति भूषण कुमार के घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर तीन लाख कैश समेत 15 लाख का सामान चुरा लिया. बंद पड़े घर की खिड़की को तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए और 15 लाख की संपत्ति लेकर रफूचक्कर हो गए.
12 लाख के जेवरात की चोरी
चोरी का पता शुक्रवार को लोगों को तब चला जब उन्होंने देखा कि घर की खिड़की टूटी हुई है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. चोरों ने अलमारी को तोड़ कर आभूषण और कपड़ों पर हाथ साफ कर लिया. इनमें 12 लाख की जेवरात और एलआईसी के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे.
Bhagalpur Blast: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर जताया दुख, नीतीश कुमार से की बात
10 सालों के किराए पर थे अधिकारी
मिली जानकारी के मुताबिक गोपालगंज एलआईसी के विकास अधिकारी विभूति भूषण कुमार सरेया मोहल्ले के वार्ड 11 में राघव सिंह के मकान में पिछले 10 साल से किराये पर रह रहे हैं. विभूति बताते हैं कि इतने सालों में आज तक कुछ नहीं हुआ. मगर अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार की रात में खिड़की तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. मकान में चोरी होने से सभी हैरान हैं. घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -