सुपौल: बिहार के सुपौल सदर थाना इलाके के मल्हनी गांव के वार्ड नंबर 3 में रविवार की देर रात पूर्व मुखिया गणेश सिंह के घर चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए. चोर 10 लाख के जेवरात, नगदी सहित अन्य सामान उड़ा ले गए. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर वहीं सदर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी है.
पीड़ित के भाई ने थाने में दी तहरीर
दरअसल रविवार की देर रात मल्हनी गांव के वार्ड 03 निवासी पूर्व मुखिया गणेश कुमार सिंह के घर में घुसकर चोरों ने वहां रखे जेवरात, कीमती सामान, अलमारी, बक्से और 2 ब्रीफकेस में रखे करीब दस लाख से ज्यादा कीमत के सामान लेकर फरार हो गए.
पूर्व मुखिया गणेश सिंह के भाई राघवेंद्र नारायण सिंह ने सुपौल सदर थाने की पुलिस को लिखित रूप में यह बताया कि मेरे छोटे भाई मुकेश कुमार सिंह की बीते 26 मई को सड़क दुर्घटना में सिर फट गया था. मुकेश कुमार की हेड इंजूरी होने की वजह से उसके परिवार के सभी सदस्य पटना सीएनएस हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं.
इस दौरान उनके बंद घर में चोरों ने मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया. चोर दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए और फिर घर में रखे नगदी, जेवरात समेत कीमती कपड़ों को चुरा ले गए. सूचना मिलते ही सुपौल सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कार्रवाई में जुट गई है. सदर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने बताया कि मल्हनी पंचायत के पूर्व मुखिया के घर चोरी की घटना का मामला संज्ञान में आया है. मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर भड़के ललन सिंह, PM मोदी से पूछे- चैन की नींद कैसे सो पाते हैं?