पटना: लालू के बड़े बेटे वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) के सरकारी आवास से पांच लाख का सामान चोरी हो गया है. घटना उस दिन कि है जब तेजप्रताप होली खेल रहे थे. बताया गया कि उसी समय उनके सरकारी आवास पर सामान चोरी हुई है. चोरी का आरोप वृंदावन से आए दीपक कुमार समेत छह कलाकारों पर लगा है. घटना 9 मार्च की रात की बताई जा रही. उनके निजी सहायक ने सचिवालय थाना में प्रोग्राम के लिए आए लोगों पर केस दर्ज कराया गया है. इस मामले को लेकर सचिवालय थाना की पुलिस तेजप्रताप के आवास भी पहुंची थी जहां पुलिसकर्मियों ने जांच भी की. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


एफआईआर दर्ज कराई है


तेज प्रताप के निजी सचिव मिशाल सिन्हा ने एफआईआर दर्ज कराई है. उनका कहना है कि वृंदावन से आए कलाकार नौ मार्च को तेज प्रताप के सरकारी आवास में ही ठहरे थे. इसी दौरान उन लोगों ने पांच लाख के सामान की चोरी कर ली. 10 मार्च को चोरी की जानकारी मिली तो दीपक को फोन करके पूछा गया. इस पर दीपक और उसके साथी तेज प्रताप के मोबाइल नंबर पर लगातार धमकी दे रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि तेज प्रताप की जान को क्षति पहुंचाने की धमकी दी जा रही है. इस मामले को लेकर सचिवालय थाना की पुलिस तेजप्रताप के आवास भी पहुंची थी जहां पुलिसकर्मियों ने जांच भी की.

 


इसके पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना 


पिछले महीने तेजप्रताप यादव के विभाग वन एवं पर्यावरण विभाग के कार्यालय अरण्य भवन से भी लाखों के फर्नीचर गायब होने का मामला दर्ज कराया गया था. इसमें शैलेन्द्र यादव नाम के व्यक्ति पर आरोप लगा था. शैलेन्द्र को कई दफे अरण्य भवन में देखा गया है और यहीं से फर्जी तौर पर डिस्ट्रिक फॉरेस्ट आफिसर्स से ट्रांसफर के नाम पर पांच से दस लाख तक कि उगाही कर का आरोप लगा. साथ ही पैसे न देने पर उच्च अधिकारियों द्वारा कारवाई की धमकी देने की बात सामने आई थी. विभाग द्वारा इसे फर्जी बताया गया और तस्वीर को सभी जगहों पर साझा किया गया. एक बार फिर तेज प्रताप के यहां चोरी की घटना सामने आ रही है.


यह भी पढ़ें- Rohini Acharya सिंगापुर से वीडियो कॉलिंग के जरिए लालू का ले रहीं हालचाल, कहा- 'इस उम्र में भी पिता BJP को दिखा रहे तारे'