Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) की सियासत में एंट्री की चर्चा कई दिनों से चल रही है. पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर लगातार अलग-अलग पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इन सबके बीच विरोधी दल आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार के अंदाज में तंज कसते हुए उन पर हमला किया है. रविवार (16 मार्च, 2025) को आरजेडी के एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया गया.


पोस्ट में आरजेडी की ओर से लिखा गया, "2005 से पहले कोई अपने बेटे के साथ होली खेलता था जी? उ तो हम आए तब ना ई सब हो रहा है. हो रहा है तो हो रहा है. उ सबका बेटा गड़बड़ कर रहा है तब ना हमरा बेटा निशांत आ रहा है, और हां निशांत 49 साल की उम्र में भी अविवाहित है. बियाह करबे ही नहीं करता है. तुम कुछ जानते हो? 2005 से पहले इ सब कहां होता था? अब अच्छे से मेरी एक एक बतवा सुन लीजिए."


बहुत जल्द निशांत की हो सकती है पार्टी में एंट्री


बता दें कि भले निशांत कुमार अभी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं लेकिन जिस तरह से माहौल दिख रहा है इस पर जल्द मुहर लग सकती है. इसके पीछे के कई कारण हैं. एबीपी न्यूज़ से तो बातचीत में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने तो यहां तक कहा है कि निशांत की जेडीयू में एंट्री हो गई है. आगे चलकर औपचारिकताएं पूरी होंगी. निशांत को उन्होंने योग्य और काबिल बताया है. यहां तक कह दिया है कि वे सीएम मटेरियल हैं.




फिलहाल सीधे तौर पर नीतीश कुमार या निशांत कुमार की ओर से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है. सियासी गलियारे में तो यहां तक चर्चा है कि अगर निशांत कुमार पार्टी में आते हैं तो वे हरनौत से चुनाव लड़ सकते हैं. होली के दिन सीएम आवास से एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें निशांत कुमार के साथ नीतीश कुमार के दो करीबी नेता विजय कुमार चौधरी और संजय झा दिख रहे थे. दोनों नेताओं के कंधे पर निशांत कुमार ने हाथ रखकर तस्वीर खिंचवाई थी. इस तस्वीर के सामने आने के बाद चर्चा तेज हो गई कि नीतीश कुमार के ये दोनों नेता निशांत को आगे बढ़ाएंगे. इस बात का एहसास शायद आरजेडी को भी हो गया है इसलिए नीतीश कुमार के अंदाज में ही एक्स पर पोस्ट किया गया है.


यह भी पढ़ें- लॉ एंड ऑर्डर पर आज सदन में सरकार को घेरेगा विपक्ष, तेज प्रताप की 'रंग'बाजी पर भी हंगामा तय