बिहार: सुशांत सिंह राजपूत का एक ऐसा फैन, जो रोज डांस के जरिये अभिनेता को देता है ट्रिब्यूट
कटिहार की एक बस्ती में रहने वाला बच्चा प्रीतम जिसके घरवाले शहर में कचड़ा चुनने का काम करते हैं, सुशांत सिंह से काफी प्रभावित है.
![बिहार: सुशांत सिंह राजपूत का एक ऐसा फैन, जो रोज डांस के जरिये अभिनेता को देता है ट्रिब्यूट There is a fan of Sushant Singh Rajput in Katihar, who gives tributes to the actor through daily dance ann बिहार: सुशांत सिंह राजपूत का एक ऐसा फैन, जो रोज डांस के जरिये अभिनेता को देता है ट्रिब्यूट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/23035229/IMG_20200822_220938_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कटिहार: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मौत को दो महीने से अधिक हो गया है. अभिनेता की मौत से नाराज उनके प्रशंसक और परिजन उनके लिए न्याय की मांग कर रहे. कुछ लोग प्रदर्शन भी कर रहे. लेकिन बिहार के कटिहार में सुशांत सिंह राजपूत का एक ऐसा फैन है जो अभिनेता की मौत के बाद रोज अपने डांस के जरिये उन्हें ट्रिब्यूट देता है और उनके लिए न्याय की मांग करता है.
कटिहार की एक बस्ती में रहने वाला बच्चा प्रीतम जिसके घरवाले शहर में कचड़ा चुनने का काम करते हैं, सुशांत सिंह से काफी प्रभावित है. दरअसल, साल 2019 में प्रीतम अपनी डांस की प्रतिभा का प्रदर्शन करने रियलिटी शो सुपर डांसर के मंच पर गया था. उसी मंच पर सुशांत सिंह अपनी मूवी केदारनाथ के प्रोमोशन के लिए आए थे. उन्होंने प्रीतम का डांस देखकर उसकी काफी तारीफ की थी. प्रीतम के जेहन में आज भी अभिनेता की बातें जिंदा हैं, इसलिए वो रोज उनकी यादों में कार्यक्रम का वीडियो चलाकर और मोमबत्ती जलाकर अपने डांस के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देता है.
प्रीतम की दादी जानकी देवी बताती हैं, " मैं और प्रीतम सुशांत को न्याय मिले और उनकी आत्मा को शांति मिले इसके लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं." वहीं प्रीतम के चाचा आनंद ने कहा, " मुझे गर्व है कि गंदी बस्ती में रहने के बावजूद मेरा भतीजा आज बड़े-बड़े कार्यक्रमों में अपने हुनर का लोहा मनवा रहा है. सुपर डांसर में सुशांत सिंह ने प्रीतम को आशीर्वाद दिया था और यही कारण है कि प्रीतम रोज सुशांत सिंह को न्याय मिले इसके लिए प्रार्थना करता है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)