दरभंगा: बिहार के दरभंगा के जाले प्रखंड नल-जल योजना के तहत गड़बड़ी का मामला सामने आया है. प्रखंड के राढ़ी पश्चिमी के वार्ड नंबर-8 की वार्ड मेंबर गायत्री देवी और उनके पति वार्ड पंच किशोरी साह ने मुखिया रीता देवी के पति सुबोध साह पर जल-नल योजना में कमिशन ना देने पर उनके बेटे मुकुल साह के साथ गाली-गलौज और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.


विरोध करने पर की जमकर मारपीट


उन्होंने कहा कि हमलोग मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत जल-नल योजना में अपनी जमीन देकर गुणवत्ता पूर्ण काम करा रहे हैं, जिसमें अभी तक 11 लाख रुपये मिले हैं और 4 लाख रुपये मिलने बाकी हैं. लेकिन मुखिया पति कमिशन मिलने के बाद ही पैसे देने की बात कह रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज सुबह मुखिया पति अपने बेटे और अन्य लोगों के साथ आए और काम करा रहे मेरे बेटे मुकुल साह और मिस्त्री को गंदी-गंदी गालियां देने लगे. वहीं विरोध करने पर बेटे और पति की जमकर पिटाई की.


आरोपियों पर की जाएगी कार्रवाई


इधर, घटना की सूचना पाकर जाले थाना पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंची एएसआई प्रियंका कुमारी ने कहा कि आरोपित मुखिया पति को बुलाया गया है, लेकिन वह अभी तक नहीं आए हैं. ऐसे में पूरे मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.


आरोपित मुखिया पति ने कही यह बात


इधर, आरोपित मुखिया पति सुबोध साह ने मारपीट की बात स्वीकार करते हुए कहा कि मेरे 4 बंडल पाइप चोरी हो गए. इस बाबत जब मैंने तहकीकात की तो पता चला मिस्त्री के साथ मिलकर उनलोगों ने पाइप की चोरी की है. जब इस बारे में उनसे फोन कर पूछा तो उनलोगों ने मुझे गाली-गलौज और धमकी दी, इसकी रिकॉर्डिंग मेरे पास है.