पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में जैसे जैसे तारीख़ और समय आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे NDA के एकजुट रहने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं. बीजेपी लगातार अपने दोनों सहयोगियों से बात तो कर रही है लेकिन पेंच सुलझने की बजाए और उलझता ही जा रहा है. वहीं LJP और JDU के बीच जारी तनातनी के चलते सबसे बड़ी समस्या आ रही है.


सात निश्चय कार्यक्रम पर गम्भीर सवाल


वैसे तो अभी तक किसी भी सहयोगी दल ने औपचारिक तौर पर गठबंधन टूटने की बात नहीं की है, लेकिन LJP और JDU के बीच खाई कितनी बढ़ गई है, इसका अंदाज़ा LJP से मिले कुछ संकेतों से आसानी से लगाया जा सकता है. ABP न्यूज़ को सूत्रों से जानकारी मिली है कि LJP ने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट नाम से जो अपना विजन डॉक्युमेंट तैयार किया है. उसमें नीतीश कुमार के बहुचर्चित सात निश्चय कार्यक्रम पर बेहद गम्भीर सवाल उठाए गए हैं.


'सात निश्चय' में भ्रष्टाचार की जांच और दोषी को जेल '


पार्टी के विजन डॉक्युमेंट में 'शासन' अध्याय के अंतर्गत जो बात लिखी गई है उससे JDU के साथ उसकी खटास और बढ़ सकती है. पार्टी ने नीतीश कुमार के पसंदीदा 'सात निश्चय' कार्यक्रम को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है. विजन डॉक्युमेंट में इस कार्यक्रम को भ्रष्टाचार और लूट का पिटारा क़रार दिया गया है. पार्टी ने कहा है कि सात निश्चय कार्यक्रम के सभी कार्य अधूरे रह गये और इसलिए LJP उसे नहीं मानती है. पार्टी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि सात निश्चय कार्यक्रम के भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाएगा. इसे सीधे नीतीश कुमार पर हमला कहा जा सकता है.


"मोदी से कोई बैर नहीं, नीतीश की ख़ैर नहीं "


NDA को एकजुट रखने की चल रही कोशिशों के नाकामयाब होने पर LJP ने 143 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का ऐलान किया हुआ है. अगर ऐसी स्थिति बनती है तो पार्टी ने अपने चुनावी अभियान की रूपरेखा भी तैयार कर ली है. पार्टी ने अपने अभियान को धार देने के लिए वो नारा भी तैयार किया है जो 2018 में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में खूब गुंजा करता था.


पार्टी का नारा होगा 'मोदी से बैर नहीं, नीतीश की खैर नहीं.' नारा ये बताने के लिए काफ़ी है कि चुनाव में पार्टी एनडीए में नहीं रहते हुए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन ही करेगी. पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वो बीजेपी उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी.


इसे भी पढ़ें


हाथरस मामला: ABP News की मुहिम जारी, एसपी सहित पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?


Hathras Case: पीड़ित परिवार, आरोपियों और पुलिस टीम के नार्को टेस्ट का निर्देश