बेगूसराय में गरजे उपेंद्र कुशवाहा, दुनिया की कोई ताकत नहीं जो CM नीतीश कुमार को 5 साल के पहले हटा दे
Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. विपक्ष ख्याली पुलाव पका रहा है. पांच साल के लिए जनता ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है.
बेगूसरायः बिहार में नीतीश कुमार की सरकार अपने कार्यकाल को पूरा कर पाएगी कि नहीं इसपर लगातर विपक्ष की ओर से बयानबाजी हो रही है. ऐसे बयानबाजी करने वालों को बेगूसराय में जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो नीतीश कुमार को पांच साल के एक घंटा पहले भी मुख्यमंत्री पद से हटा दे.
‘जनता ने नीतीश कुमार को पांच साल के लिए सीएम बनाया’
दरअसल, बिहार यात्रा के दौरान रविवार को बेगूसराय शहर में अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए कुछ देर के लिए उपेंद्र कुशवाहा रुके थे. इस दौरान पत्रकारों ने जब उपेंद्र कुशवाहा से मध्यावधि चुनाव और एनडीए में टूट को लेकर सवाल किया तो कुशवाहा ने कहा कि पांच साल के लिए जनता ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है. दुनिया की कोई ताकत नहीं है कि पांच साल के एक घंटा पहले भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटा सके.
‘भारत सरकार जातिगत जनगणना से नहीं हटना चाहिए पीछे’
उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. विपक्ष ख्याली पुलाव पका रहा है. जातिगत जनगणना के सवाल पर कहा कि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जातिगत जनगणना को लेकर चर्चा हुई है. 2018 में संसद में बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि 2021 में जातिगत जनगणना होनी चाहिए. ऐसे में भारत सरकार को इस बात से पीछे नहीं हटना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है लेकिन इसे जोर जबरदस्ती से नहीं किया जा सकता है, बल्कि जागरूकता के जरिए इसे किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा- विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नहीं, लोग चाहते हैं सरकार गिरे
CM नीतीश के जनता दरबार में समस्या सुनाते हुए रोने लगे कई लोग, मुख्यमंत्री ने कहा- ऐसा मत करिए