पटना: बिहार की सियासत में अटकलों का दौर जारी है. कभी बीजेपी और जडीयू के बीच रार की खबर सामने आती है तो कभी पार्टी नेताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी सुर्खियां बन जाती हैं. वहीं, जेडीयू की ओर से केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह (RCP Singh) को दोबारा राज्‍यसभा (Rajya Sabha Chunav 2022) भेजे जाने पर भी अभी तक सस्‍पेंश बना हुआ है. इस मामले पर जेडीयू का कोई नेता खुलकर बात करने को तैयार नहीं है.


जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विधायक दल की बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है कि नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता हैं. नीतीश कुमार जो निर्णय लेंगे वही सभी को मान्य होगा. उमेश कुशवाहा ने बताया कि बहुत जल्द आप लोग को भी इसकी जानकारी मिल जाएगी. अभी राज्यसभा चुनाव में समय है. वहीं, पार्टी के अंदर गुटबाजी को लेकर जेडीयू नेता ने कहा कि कोई गुटबाजी नहीं है. उन्होंने कहा सिर्फ हमारी पार्टी ही नहीं हमारे घटक दल की पार्टी में भी नीतीश कुमार सर्वमान्य हैं, क्योंकि उनके नेतृत्व में सरकार चल रही है.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सिर्फ दो लोगों को ही 'पसंद' करते हैं केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, सामने आई ये जानकारी, पढ़ें पूरी खबर


राज्यसभा उम्मीदवार के सवाल पर सस्पेंश जारी


बता दें कि मंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह सहित तमाम बड़े नेता राज्यसभा उम्मीदवार के सवाल को लगातार टालते रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं दिखें. बीते मंगलवार को दिल्ली जाने के दौरान जब पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने आरसीपी सिंह से सवाल किया तो उन्होंने हाथ जोड़ लिया. हालांकि, जब अफवाहों का बाजार गर्म होने लगा तो आरसीपी को इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है.


31 मई के पहले राज्‍यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे RCP


बुधवार को दिल्‍ली में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से उनके संबंध अटूट हैं और वे 31 मई के पहले राज्‍यसभा के लिए अपना नामांकन भी दाखिल कर देंगे. उन्‍होंने कहा कि वें जेडीयू का हिस्‍सा हैं और इसी पार्टी से राज्‍यसभा में जाएंगे. हालां‍कि, उन्‍होंने यह भी कहा कि इसपर फैसला नीतीश कुमार को ही लेना है.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी ने बताया लालू यादव की किसने की यह दुर्दशा, RJD और JDU के इन नेताओं का लिया नाम