पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. रोजोना कोरोना के सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन संसाधनों की कमी ने एक बार फिर सरकार के दावों की पोल खोल दी है. ऐसे में नाराज जनता ने सरकार को राज्य से कोरोना भगाने के लिए राज्य में फिर से चुनाव कराने का सुझाव दिया है. दरअसल, बुधवार की सुबह राजधानी पटनी की सड़कों पर पोस्टर देखा गया, जिसे सीएम नीतीश के नाम बिहार की जनता की ओर से लगाया गया है.  


पोस्टर में लिखी ये बात


पोस्टर में लिखा गया है, “ कोरोना भगाने के लिए बिहार में भी हो चुनाव. थके और हारे हुए मुख्यमंत्री से बिहार और कोरोना संभल नहीं रहा है. बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न स्थिति में ICU में भर्ती है. इसलिए कोरोना के साथ-साथ बेरोजगारी भगाने के लिए बिहार में भी तुरंत चुनाव कराए जाने चाहिए. निवेदक - बिहार की पीड़ित जनता.”


बिहार में तेजी से फैल रहा है कोरोना 


गौरतलब है कि बिहार में कोरोना बड़ी तेजी से फैल रहा है. पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो महज सात दिनों में राज्य में कोरोना के मामलों में 330 फिसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक सप्ताह मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और बिहार सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं, आम लोगों में भी दहसत का माहौल है.


24 घंटे में मिले इतने मरीज


पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,157 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 20,148 पहुंच गई है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग जांच की गति को तेज करने में जुटा है. पिछले 24 घंटे में 93,523 नमूनों की जांच की गई.


मंगलवार को मिले नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 1,205 मामले सामने आए हैं. गया में 250, भागलपुर में 346, जहानाबाद में 175, मुजफ्फरपुर में 218, सारण में 171, सहरसा में 111, मुंगेर में 96, बेगूसराय में 93, रोहतास में 92 व पश्चिम चंपारण में 87 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 1,630 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें -


शाहनवाज हुसैन का ममता बनर्जी पर तंज- 'दीदी' अब पेंटिंग बनाएंगी, बंगाल में जीतने वाली है बीजेपी


बिहारः गुजरात के राजकोट में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से कटिहार के चार मजदूरों की मौत